नई दिल्ली, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
महिला वर्ल्ड कप विजेता दिव्या देशमुख ने शुक्रवार को पुष्टि की कि वह आगामी फिडे ग्रैंड स्विस 2025 शतरंज टूर्नामेंट के ओपन सेक्शन में हिस्सा लेंगी। यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 3 सितंबर से शुरू होगा।
19 वर्षीय दिव्या ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा – “तो, कल मैंने जो खबर साझा की थी, वह यह है कि मैं इस साल ओपन ग्रैंड स्विस में भाग ले रही हूं।”
हाल ही में दिव्या ने महिला स्पीड शतरंज चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था, जो उनके ऐतिहासिक फिडे वर्ल्ड कप खिताब के बाद पहला टूर्नामेंट था। यहां वह क्वार्टरफाइनल में विश्व नंबर-1 होउ यीफान के खिलाफ कड़े मुकाबले में हार गई थीं।
भारत की ओर से ओपन सेक्शन में कई बड़े नाम भी उतरेंगे, जिनमें विश्व चैंपियन डी. गुकेश, अर्जुन एरिगैसी, आर. प्रज्ञानानंदा, विदित गुजराती, पेंटाला हरिकृष्णा और निहाल सारिन शामिल हैं। वहीं, महिला वर्ग में भारत की 2025 वर्ल्ड कप रनर-अप कोनेरु हम्पी और आर. वैशाली खेलेंगी।
दिलचस्प बात यह है कि रूस की अलेक्ज़ांड्रा गोऱयाचकिना भी ओपन सेक्शन में खेलेंगी। दिव्या और गोऱयाचकिना दोनों ने वाइल्ड कार्ड का अनुरोध किया था, जिसे स्वीकृति मिल गई है। हालांकि यह टूर्नामेंट फिडे महिला कैंडिडेट्स के लिए क्वालिफायर भी है, लेकिन इन दोनों को इसकी चिंता नहीं करनी है क्योंकि उन्होंने पहले ही अपना स्थान पक्का कर लिया है।
इस बीच, इंटरनेशनल मास्टर और प्रसिद्ध शतरंज कमेंटेटर तानिया सचदेव ने हाल ही में कहा कि महिला खिलाड़ियों को खुद को बेहतर बनाने के लिए अधिक से अधिक ओपन टूर्नामेंट में खेलना चाहिए। हालांकि उन्होंने यह भी माना कि महिलाओं के लिए विशेष खिताब खत्म नहीं किए जाने चाहिए।
तानिया ने कहा – “मुझे लगता है कि युवा लड़कियों को जितना हो सके ओपन टूर्नामेंट में खेलना चाहिए। उन्हें पुरुष खिलाड़ियों के खिलाफ ट्रेनिंग और प्रतिस्पर्धा करनी चाहिए, न कि केवल महिला टूर्नामेंट पर ध्यान देना चाहिए। लेकिन साथ ही महिलाओं के खिताब बने रहने चाहिए, क्योंकि यह कई खिलाड़ियों की आकांक्षा होती है और इससे नई पीढ़ी को खेल में आने की प्रेरणा मिलती है।”
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
कर्नाटक सामूहिक कब्र मामला: भाजपा की प्रदेश इकाई ने शुरू किया 'धर्मस्थल चलो' अभियान
बेंगलुरु : फ्लोर मैट गोदाम में आग लगने से दो लोगों की मौत हुई
जन्माष्टमी : दिल्ली के बिड़ला मंदिर से लेकर हरिद्वार तक, मंदिरों में लगा भक्तों का तांता
डरने की कोई बात नहीं, यह तो शेयर खरीदने का अच्छा मौका है... ट्रंप के टैरिफ पर दिग्गज की राय
मिला जिंदगी का सबसे बड़ा सबक! जिस बॉयफ्रेंड की खातिर पति को छोड़ा, उसी ने दे दिया धोखा, अब कह रही ये बात