-भाजपाईयों ने बैठक कर बनाई कार्यक्रम की रूपरेखा
चित्रकूट,25 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म जयंती के अवसर पर आगामी 31 अक्टूबर को होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर Saturday को Indian जनता पार्टी पदाधिकारियों द्वारा बैठक का आयोजन किया गया.
बैठक में विधान परिषद सदस्य जितेन्द्र सेंगर ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म जयंती के अवसर पर 31 अक्टूबर को रन फार यूनिटी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इसके साथ ही युवाओं में राष्ट्रीय गौरव जगाने व समाज के प्रति जिम्मेदारी और एकता की भावना को जगाने के लिए पद यात्राएं आयोजित की जाएंगी. जिला प्रभारी अनिल यादव ने कहा कि सरदार पटेल की जयंती पर होने वाले राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में एकता, देशभक्ति और कर्तव्य की भावना को जागृत करना है. कहा कि सरदार पटेल ने जिस तरह बिखरे हुए भारत को एक बनाया, उसी भावना को यह पद यात्रा आगे बढ़ाएगी.
जिलाध्यक्ष महेंद्र कोटार्य ने बताया कि सरदार पटेल की जन्म जयंती पर सभी जनपदों में पदयात्राओं का आयोजन किया जाना है. पदयात्रा से स्थानीय लोगों में एकता की भावना जगाने के लिए इनमें विद्यार्थी भी सहभागिता करेंगे. जिला महामंत्री आलोक पांडेय ने कहा कि सरदार पटेल आधुनिक भारत के शिल्पकार है. एक भारत श्रेष्ठ भारत एवं आत्मनिर्भर भारत का संकल्प ही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि है.
इस मौके पर पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्र, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, पूर्व मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, पूर्व विधायक आनंद शुक्ला, पूर्व जिलाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश खरे, दिनेश तिवारी, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष रंजना उपाध्याय, मीडिया प्रभारी भागवत त्रिपाठी, शिवशंकर सिंह, जिला महामंत्री राजेश जायसवाल, विपुल प्रताप सिंह, बृजेश पाण्डेय, मनोज तिवारी, हीरो मिश्रा, रवि गुप्ता, दिव्या त्रिपाठी, प्रेमलाल बाल्मीकि, लवलेश निषाद, सोनू खंगार, राजेश्वरी द्विवेदी, रामप्रताप सिंह, प्रमोद पटेल आदि मौजूद रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / रतन पटेल
You may also like

धमतरी : तेलीनसत्ती के युवाओं ने नशा मुक्त ग्राम बनाने की पहल की

वोट चोर गद्दी छोड़ो हस्ताक्षर अभियान लोकतंत्र की रक्षा का प्रतीक : कमलेश

बलरामपुर : कुसमी में बेटे ने की पिता की हत्या, आरोपित गिरफ्तार

भगवान श्री कृष्ण की मृत्यु का रहस्य: जानें कैसे हुआ अंत

धमतरी : सात सालों से औषधि धान की खेती, खूबचंद बघेल पुरस्कार के लिए थनेन्द्र साहू का चयन





