Prayagraj, 07 नवम्बर (Udaipur Kiran) . उप्र के Prayagraj जिले में स्थित शाहगंज थाने में करोड़ो की ठगी के मुकदमे में वांछित चल रहे शहर के प्रसिद्ध पटाखा कारोबारी कादिर शुक्रवार को जनपद न्यायालय में चुपचाप पेश हुआ. न्यायालय ने उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजने का निर्देश दिया.
पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि शहर के नामचीन पटाखा कारोबार कादिर के खिलाफ शाहगंज थाने समेत अन्य थानों में करोड़ों की ठगी का मुकदमा दर्ज किया गया है. मुकदमा दर्ज होने के बाद से कादिर फरार है. न्यायालय ने इसके खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी किया था.
वह गिरफ्तारी से बचने के लिए सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दाखिल किया था. लेकिन न्यायालय ने याचिका ख़ारिज कर दिया. जिससे पटाखा कारोबारी कादिर पुलिस को चकमा देकर गुपचुप तरीके से शुक्रवार को जनपद न्यायालय के कोर्ट नंबर 9 में हाजिर हुआ. न्यायालय ने सरेंडर करने वाले पटाखा कारोबारी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजने का निर्देश दिया.
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like

केरल के सीएम विजयन ने कुवैत में मलयाली संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की

कब तक जिंदगी काटोगे सिगरेट, बीड़ी और सिगार में... दिल्ली के प्रदूषण पर शशि थरूर ने शेयर किया 6 साल पुराना पोस्ट

हम 14 नवंबर को लोकतंत्र का जश्न मनाएंगे, नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे: राजीव रंजन

Jokes: एक बार पप्पू ट्रेन में सफ़र कर रहा था, ट्रेन में बहुत भीड़ होने के कारण पप्पू एक गंजे आदमी की सीट पर बैठ गया, पढ़ें आगे

टी20 विश्व कप 2026 के शेड्यूल का हुआ ऐलान, इन टीमों से भिड़ेगी टीम इंडिया, 5-5 के 4 ग्रुप में बंटेगी 20 टीमें




