पानीपत, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । पानीपत में दिल्ली पैरलल नहर में नहाते वक्त डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मंगलवार की सुबह खुबडू झाल पर उसका शव बरामद हुआ है। शव को सिविल अस्पताल लाया गया, जहां उसका पंचनामा भरवा कर शव को शवगृह में रखवा दिया गया है।
जानकारी देते हुए रिषीपाल ने बताया कि वह गांव काबड़ी का रहने वाला है। वह चार बच्चों का पिता है। इनमें दो बेटे और दो बेटियां है। सबसे छोटा बेटा 21 वर्षीय रितिक था। जो कि एक फैक्ट्री में काम करता था। रविवार को वह अपने ताऊ के लड़के सन्नी व दोस्त योगेश के साथ नहर पर नहाने गया था। जहां तीनों ने पहले बीयर पी। इसके बाद रितिक ने नहर में सिर के बल छलांग लगा दी। छलांग लगाने पर उसका सिर नीचे जा टकराया। इसके बाद वह एक बार ऊपर उठ कर आया, लेकिन इसके बाद वह पानी के बहाव में आगे चला गया। हादसे के बारे में दोनों युवकों ने घर पर व पुलिस को घटना की जानकारी दी।
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
You may also like
ये है 3 देसी औषधियों का चमत्कारी मिश्रण18ˈ गंभीर बीमारियों से मिलेगा छुटकारा बढ़ती उम्र में भी दिखेगा जवानी का जोश
खूबसूरती ऐसी कि पुलिस भी हो जाती थीˈ फिदा। ये थी दुनिया की सबसे हसीन अपराधी जो जुर्म को बना देती थी ग्लैमरस
नहाने के पानी में रोज एक चम्मच नमकˈ मिलाने से जो होगा जानकर हैरान रह जाएंगे आप
कंप्यूटर जैसी है बच्ची की मेमोरी आधे मिनटˈ में बोल दिए यूपी के 75 जिलों के नाम देखें Video
बस 5 काजू रोज रात को… 6 दिनˈ में जो होगा वो जानकर आप भी शुरू कर देंगे ये आदत