लातेहार, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) ।जिले के बरियातू प्रखंड में संचालित झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय के हॉस्टल में सोमवार की सुबह भीषण आग लग गई। इस घटना में हॉस्टल में लगाए गए बेड तथा अन्य सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गए। गनीमत रही कि जिस समय आग लगने की घटना हुई। उस समय विद्यालय की सभी छात्राएं पीटी के लिए हॉस्टल के कमरे से बाहर थी। अनुमान लगाया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण यह घटना घटी है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह स्कूल में पीटी चल रहा था। इसी दौरान हॉस्टल से धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया। धुंआ पर नजर पड़ने के विद्यालय का सुरक्षाकर्मी जब हॉस्टल में गया तो देखा कि वहां भीषण आग लगी हुई है। इधर आग लगने की सूचना मिलने के बाद आसपास के लोग भी वहां इकट्ठा हुए और अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास आरंभ किया। स्कूल की छात्राएं और स्कूल का सुरक्षा कर्मी चापानल से बाल्टी में पानी भरकर आग पर काबू पाने का पूरा प्रयास किया। परंतु तब तक बेड जल गए थे ।
इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद लातेहार जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी ली। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर तो यही लग रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है। मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि घटना में किसी भी बच्ची को कोई नुकसान नहीं हुआ है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव कुमार
You may also like
FASTag Annual Pass: 1 मिनट में सीखें फास्टैग पास एक्टिवा करना, जानें सबसे सरल तरीका
साध्वी निरंजन ज्योति का राहुल गांधी पर पलटवार
महिला के हुए जुड़वा बच्चे दोनों के पिता निकले अलगˈ अलग मर्द एक ही रात बनाए थे दोनों से संबंध
कैडेटों के बीमा कवरेज और पुनर्वास काे लेकर केंद्र और तीनों सेना प्रमुखाें को नोटिस
हाई कोर्ट ने सांसद इंजीनियर राशिद की याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा