अगली ख़बर
Newszop

चीन में भ्रष्टाचार के आरोपों में दो शीर्ष सैन्य नेता सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी और सेना से निष्कासित

Send Push

बीजिंग, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . चीन में भ्रष्टाचार के आरोपों में दो शीर्ष सैन्य नेताओं को सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी और सेना से निष्कासित कर दिया गया है. ये दोनों अधिकारी 2023 में शुरू हुए भ्रष्टाचार विरोधी अभियान में हटाए जाने वाले सबसे वरिष्ठ अधिकारी हैं.

देश के रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि देश मेंं President शी जिनपिंग के बाद दूसरे स्थान पर रहे जनरल, हे वेइदोंग और सेना के पूर्व शीर्ष राजनीतिक अधिकारी, नौसेना एडमिरल मियाओ हुआ, पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) में भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान में निशाने पर आने वाले नवीनतम वरिष्ठ सैन्य अधिकारी हैं.

चीन में 1966-1976 की सांस्कृतिक क्रांति के बाद से केंद्रीय सैन्य आयोग से किसी पदासीन जनरल को हटाया जाना पहली बार हुआ है. मार्च के बाद से इन दोनों अधिकारियाें काे सार्वजनिक रूप से नहीं देखा गया , लेकिन चीनी अधिकारियों ने उनकी गतिविधियों की जाँच का पहले खुलासा नहीं किया था.

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता झांग शियाओगांग के अनुसार जनरल हे, एडमिरल मियाओ और सात अन्य वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों ने पार्टी अनुशासन का गंभीर उल्लंघन किया है और उन पर एक बहुत बड़ी ‘धनराशि’ से जुड़े गंभीर अपराधों का संदेह है.

प्रवक्ता ने बताया कि इन सभी के अपराध गंभीर प्रकृति के थे, जिनके बेहद हानिकारक परिणाम होते. इसे पार्टी और सेना के भ्रष्टाचार विरोधी अभियान में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया गया है.

भ्रष्टाचार में जिन अन्य अधिकारियों के नाम सामने आए हैं, उनमें पीएलए राजनीतिक कार्य विभाग के पूर्व वरिष्ठ अधिकारी हे होंगजुन, केंद्रीय सैन्य आयोग के संयुक्त अभियान कमान केंद्र के वांग शिउबिन, पूर्वी थिएटर कमान के पूर्व कमांडर लिन जियांगयांग और पीएलए सेना एवं नौसेना के दो पूर्व राजनीतिक कमिश्नर शामिल हैं. इनमें से कई अधिकारी कई महीनों से सार्वजनिक रूप से गायब थे.

इसमें पूर्व पीपुल्स आर्म्ड पुलिस कमांडर वांग चुनिंग का नाम भी शामिल है. उन्हें पिछले महीने तीन अन्य पीएलए जनरलों के साथ राष्ट्रीय विधायिका से हटा दिया गया था.

—————

(Udaipur Kiran) / नवनी करवाल

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें