Top News
Next Story
Newszop

21 नवंबर तक हो जाएगा कांग्रेस की बूथ से लेकर महानगर की कमेटियों का गठन : प्रकाश जोशी

Send Push

हरिद्वार, 13 नवंबर . भाजपा के साथ अब कांग्रेस में भी संगठन चुनाव की सरगर्मियां शुरू हो गई है. चुनाव को लेकर हरिद्वार जिले के प्रभारी प्रकाश जोशी ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि 21 नवंबर बूथ, ब्लॉक से महानगर तक की कमेटियों का गठन कर लिया जायेगा. इसके साथ ही भाजपा सरकार पर निकाय चुनाव टालने के आरोप लगाए.

रुड़की नगर निगम सभागार में बुधवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए हरिद्वार जिले के प्रभारी एवं राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी ने कहा कि पूरे प्रदेश में संगठन चुनाव चल रहे हैं, जिसमें हरिद्वार की जिम्मेदारी पार्टी ने उन्हें दी है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर संगठन चुनाव पर चर्चा हुई है. उन्होंने कहा कि जिले में बूथों की कमेटी का गठन अगले सात दिनों में पूरा कर दिया जाएगा. उससे पूर्व ब्लॉक और महानगर की कमेटियों का गठन भी जल्द किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि सरकार आम आदमी की अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतर पा रही है. पहाड़ पूरे खाली हो रहे हैं. बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. बहन बेटियां सुरक्षित नहीं है. उन्होंने कहा कि नारायण दत्त तिवारी सरकार में जो उद्योग लगे वही हैं और कई सरकार की नीतियों से बंद हो गए, लेकिन नए उद्योग सरकार नहीं लाई. उन्होंने सरकार पर स्थानीय निकाय चुनाव को टालने का आरोप लगाया.

हरिद्वार से लोकसभा प्रत्याशी रहे वीरेंद्र रावत ने कहा कि हाल ही में हुए विधानसभा उप चुनावों में हुई हार से भाजपा घबराई हुईं है और निकाय चुनाव करवाने से डर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है और पार्टी के पास हर सीट पर मजबूत प्रत्याशी है. उन्होंने कहा कि चाहें जब मर्जी चुनाव हो जीत कांग्रेस की ही होनी है.

झबरेड़ा ग्रामीण जिलाध्यक्ष वीरेंद्र जाती ने कहा कि कांग्रेस से लगातार लोग जुड़ रहे हैं. पार्टी की रीति नीतियों से प्रभावित हैं और भाजपा के झूठे वादों को भली भांति समझ चुके हैं. उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस को ही लोग सत्ता में देखना चाहते हैं. महानगर अध्यक्ष एडवोकेट चौधरी राजेंद्र सिंह ने कहा कि संगठन के चुनाव सम्पन्न होने के बाद पार्टी नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ेगी उन्होंने कहा कि आने वाला समय कांग्रेस का है. कोई भी चुनाव हो जीत पार्टी प्रत्याशी की ही होगी.

इस अवसर पर पूर्व मंत्री मेलाराम प्रजापति, प्रदेश महासचिव विकास त्यागी, सुधीर शांडिल्य, जितेंद्र सैनी, प्रणय प्रताप, पंकज सैनी, श्याम सिंह नाग्यान, संजय तोमर गुड्डू, राजकुमार सैनी, मुब्बशीर, जावेद, मुस्तकीम आदि मौजूद रहे.

—————

/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Loving Newspoint? Download the app now