श्रीनगर, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) . जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) के एक पूर्व वरिष्ठ रेजिडेंट डॉक्टर के लॉकर से एक एके-47 राइफल बरामद की गई है. पुलिस ने Saturday को यह जानकारी दी. श्रीनगर पुलिस ने संयुक्त पूछताछ केंद्र (जेआईसी) अनंतनाग की सहायता से कॉलेज परिसर से हथियार जब्त कर लिया और व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है.
डॉक्टर की पहचान अब्दुल मजीद राथर के बेटे आदिल अहमद राथर के रूप में हुई है जो अनंतनाग के काजीगुंड के निवासी हैं. वह 24 अक्टूबर, 2024 तक जीएमसी अनंतनाग में वरिष्ठ रेजिडेंट डॉक्टर के रूप में कार्यरत था.
अधिकारियों के अनुसार जीएमसी अनंतनाग में डॉ. राथर के निजी लॉकर में एके-47 राइफल मिली थी. हिरासत में लिए गए डॉक्टर और जब्त राइफल दोनों अब श्रीनगर पुलिस की हिरासत में हैं. पुलिस ने बताया है कि बरामदगी के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है. एफआईआर में आर्म्स एक्ट की धारा 7/25 और गैरकानूनी गतिविधियाँ (रोकथाम) अधिनियम की धारा 13, 28, 38 और 39 के तहत आरोप शामिल हैं.
श्रीनगर पुलिस और जेआईसी अनंतनाग द्वारा वर्तमान में जाँच की जा रही है. अधिकारी परिस्थितियों और संभावित उद्देश्यों का पता लगाने के लिए डॉक्टर से पूछताछ पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.
अधिकारियों ने पुष्टि की है कि डॉ. राथर को आगे की जाँच के लिए हिरासत में लिया गया है और पूछताछ के दौरान सभी आवश्यक कानूनी प्रक्रियाओं का पालन किया जा रहा है. राइफल कहाँ से आई या डॉक्टर के लॉकर में कैसे रखी गई इस बारे में कोई अतिरिक्त जानकारी जारी नहीं की गई है. जाँच अभी भी जारी है और आगे के किसी भी संबंध का पता लगाया जा रहा है.
(Udaipur Kiran) / सुमन लता
You may also like

2 साल इस्तेमाल किए ईयरबड्स और खराब हो गए कान, ऐसे करेंगे इस्तेमाल तो टल जाएगा ये खतरा

पिछले सालˈ बच गए थे इस साल शनि दिखाएगा कोहराम – जानिए किन 3 राशियों पर आएगा तूफान﹒

पाकिस्तान के संविधान में नया बदलाव किस तरह आसिम मुनीर को देगा यह ताक़त

रोज एकˈ महीने तक खाली पेट लौंग चबाने से जो होगा आप सोच भी नहीं सकते जानिए इसके चमत्कारिक औषधीय फायदे﹒

महाराष्ट्र निकाय चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे को कल्याण-डोबिवली में बड़ा झटका, BJP जॉइन करने जा रहे दीपेश म्हात्रे




