रांची, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । राजधानी के डोरंडा स्थित रिसालदार बाबा का 218वां सालाना उर्स 11 से 15 सितम्बर तक आयोजित किया जायेगा।
इस अवसर पर दरगार कमिटि की ओर से उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री को आमंत्रित किया गया।
आमंत्रण स्वीकार करते हुए उपायुक्त ने कहा कि उर्स गंगा-जमुनी तहजीब का प्रतीक है। जिले के हजारों लोग हर वर्ष इसमें शामिल होते हैं। इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से विधि-व्यवस्था, ट्रैफिक प्रबंधन, साफ-सफाई, स्वास्थ्य सुविधा और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का पूरा ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने समिति को आश्वस्त किया कि कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा।
वहीं जिला प्रशासन की ओर से आम लोगों से अपील की गयी कि वे अमन-चैन और भाईचारे के माहौल में उर्स में शामिल होकर इस परंपरा मजबूत बनाएं।
इस अवसर पर दरगाह कमिटि सदर अध्यक्ष मो अयुब गद्दी, महासचिव मो जावेद अनवर, उपाध्यक्ष रिजवान हुसैन, उपसचित जुल्फिकार अली भुट्टो, मीडिया प्रभारी शाहिद खान और समीर हेज़ाजी उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
50 रुपये के ऑर्डर` पर डिलीवरी बॉय को क्या मिलता है? हकीकत जानकर चौंक जाएंगे आप
बवासीर जैसी पीड़ादायक समस्या` का आयुर्वेदिक इलाजएक बार पोस्ट को ज़रूर पढ़ें और शेयर करना ना भूले
शराब और बीयर के` साथ ये चीजें खाना होता है सबसे ज्यादा हेल्दी, 99% लोग नहीं जानते हैं ये बात
लुटेरी चींटियां: सोने की` चेन पर मारा हाथ घसीटते हुए अपने साथ ले गई देखें Video
मौसा ने तोड़ा भरोसे` का रिश्ता भांजी के कमरे में घुसकर की घिनौनी हरकत शिकायत करने पर पिता और चाचा ने भी बना लिया