Next Story
Newszop

सोनीपत: युवा एक राष्ट्र-एक चुनाव मुहिम में निभाएं भूमिका: डॉ अरविंद शर्मा

Send Push

सोनीपत, 19 अप्रैल . सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत एवं पर्यटन मंत्री डॉ

अरविंद शर्मा ने युवाओं का आह्वान किया है कि वे एक राष्ट्र-एक चुनाव जैसे महत्त्वपूर्ण

विषय में सक्रिय भागीदारी निभाकर देश की लोकतांत्रिक और विकास की गति को मजबूत करें.

वे शनिवार को राजकीय महिला महाविद्यालय, गोहाना के 44वें वार्षिकोत्सव समारोह में बतौर

मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी डॉ रीटा शर्मा भी मौजूद रहीं.

समारोह में डॉ शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

के नेतृत्व में एक राष्ट्र-एक चुनाव को जन आंदोलन का रूप दिया गया है. इसका उद्देश्य

देश को बार-बार होने वाले चुनावों की आर्थिक, सामाजिक और प्रशासनिक बोझ से मुक्ति दिलाना

है. उन्होंने बताया कि इस विचार को पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में

गठित समिति और संसद की संयुक्त समिति का समर्थन मिला है.

डॉ.शर्मा ने छात्राओं से इस

राष्ट्रहित से जुड़े विषय में खुलकर समर्थन करने की अपील की. कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा व उनकी धर्मपत्नी

डॉ रीटा शर्मा ने प्रतिभाशाली छात्राओं को उनकी उपलब्धियों पर सम्मानित किया. उन्होंने

बेटियों के उत्थान के लिए प्रधानमंत्री द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा

कि पिछले एक दशक में शिक्षा, पोषण, रोजगार और आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में बेटियों

को नया आसमान मिला है. उन्होंने कॉलेज की छात्राओं की उपलब्धियों पर बधाई देते हुए

उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

समारोह में कैबिनेट मंत्री ने कॉलेज के लिए डिजिटल पुस्तकालय

निर्माण हेतु 25 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की. साथ ही उन्होंने दो वाटर कूलर

देने की भी घोषणा की. उन्होंने छात्राओं से लाइब्रेरी का अधिकतम उपयोग करने का आग्रह

करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार योग्यता के आधार पर बिना पर्ची, बिना खर्ची अवसर दे रही

है. इस मौके पर प्राचार्य डॉ शमशेर हुड्डा सहित कई गणमान्य अतिथि,

कॉलेज स्टाफ और छात्राएं उपस्थित रहीं. कार्यक्रम में छात्राओं को पुरस्कार प्रदान

कर सम्मानित भी किया गया.

—————

शर्मा परवाना

Loving Newspoint? Download the app now