संभल, 06 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को उत्तर प्रदेश के संभल जनपद के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री जिले को 546.25 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात देंगे। जिला प्रशासन के पास मुख्यमंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम आ गया है।
जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया ने बुधवार को बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को सुबह 9 बजकर 55 मिनट पर बहजोई पुलिस लाइन पहुंचेंगे। इसके बाद वह सबसे पहले पुलिस लाइन का जायजा लेंगे। यहां वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री 546.25 करोड़ के विकास कार्यों के शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इसमें 108 कार्यों के शिलान्यास और 113 कार्यों के लोकार्पण होने हैं। इसमें शिक्षा और विकास के क्षेत्र के महत्वपूर्ण कार्य शामिल हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री के सामने करीब 30 मिनट का संभल कल्कि तीर्थ विजन डाॅक्यूमेंट का प्रजेंटेशन भी किया जाएगा। इसके बाद दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर मुख्यमंत्री बरेली के लिए रवाना हो जाएंगे।—————
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
Raksha Bandhan 2025: इस बार भद्रा नहीं, राहु काल का साया, भूलकर भी इस समय न बांधें राखी!
बिहार देश का पहला राज्य, जहां चुनाव में हर बूथ पर वोटरों की अधिकतम संख्या 1200 होगी
15 साल में नरक दिखा देगा AI, 2027 से शुरू होगा बुरा दौर, डरा देगी गूगल के पूर्व अधिकारी की ये भविष्यवाणी
DUSU चुनाव से पहले आप की नई स्टूडेंट यूनियन की DU में एंट्री, नॉर्थ कैंपस में लगे पोस्टर, की गई ये अपील
प्रेमी जोड़े को जूतों की माला, खंभे से बांधकर पीटा, आपत्तिजनक हालत में मिले थे