प्रयागराज, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी ने कार्यभार संभालते ही तूफानी आदेश जारी करने शुरू कर दिए। उच्च न्यायालय परिसर, अधिवक्ता चैंबरों में चौतरफा फैली गंदगी को लेकर बार एसोसिएशन ने सख्त रवैया अख्तियार किया है।
बुधवार को नवनिर्वाचित संयुक्त सचिव प्रशासन बैरिस्टर सिंह ने कार्यभार संभालते ही उच्च न्यायालय परिसर में पान, गुटखा, सिगरेट की बिक्री तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित करने का आदेश पारित कर दिया है। आदेश पारित करते हुए संयुक्त सचिव प्रशासन ने कहा यदि बार का कोई भी कर्मचारी न्यायालयों के आसपास या फिर उच्च न्यायालय परिसर में पान, गुटखा और सिगरेट की बिक्री करता हुआ पाया जाएगा तो उसके खिलाफ तत्काल प्रभाव से अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अधिवक्ता साथियों से भी उच्च न्यायालय परिसर को साफ सुथरा बनाए रखने की अपील की है। परिसर पूरी तरह से स्वच्छ और साफ सुथरा रहे इसमें सभी अधिवक्ताओं से सहयोग करने की अपेक्षा की गई है।
बता दें कि, आज संयुक्त सचिव प्रशासन बैरिस्टर सिंह ने न्यायालय परिसर का निरीक्षण किया। जहां कई जगह गंदगी पाई गई। इसे लेकर संयुक्त सचिव प्रशासन बैरिस्टर सिंह ने कड़ा रुख अपनाते हुए इसके बिक्री पर रोक लगाने का आदेश पारित किया है।
—————
(Udaipur Kiran) / रामानंद पांडे
You may also like
नंदी के कान में ऐसे बोलनी चाहिए अपनी मनोकामनाˈ जान लें सही तरीका तभी मिलेगा फल
60KG सब्जी45KG चावल25KG दाल40 मुर्गे सब एक दिन मेंˈ चट कर जाता है दुनिया का सबसे बड़ा परिवार
घुटनो से आती है टक टक की आवाज़? उठˈ नहीं पाते या बैठते ही दर्द होता है? जानिए ये देसी नुस्खे जो घिसे घुटनों को भी बना दें मज़बूत
अंतिम संस्कार बना तमाशा: चिता जलाने ही वाले थेˈ पर धुआं उठते ही भाग खड़ा हुआ मुर्दा. रिश्तेदारों की फटी की फटी रह गईं आंखें
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 15 अगस्त 2025 : आज भाद्रपद कृष्ण सप्तमी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय