धमतरी, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । गांजा बिक्री के लिए सौदा-बाजी करते समय दो युवकों को पुलिस ने पकड़ा है। आरोपितों के पास से तीन किलो 304 ग्राम गांजा जब्त कर पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर जेल भेज दिया है।
भखारा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 27 अगस्त को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि भखारा में संचालित मोहन ढाबा के पास गांजा की खरीदी-बिक्री के लिए सौदेबाजी होने वाली है। खबर पर थाना प्रभारी भखारा की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर दबिश दी धर्मेंद्र कुमार सतनामी व तरुण कुमार साहू उर्फ लादेन को गांजा लेन-देन करते गिरफ्तार किया। जब पुलिस ने आरोपितों की तलाशी ली, तो उसके पास से अवैध रूप से रखे गांजा तीन किलो 304 ग्राम गांजा को जब्त किया गया। साथ ही दो बाइक, दो मोबाइल जब्त किया गया। पुलिस ने दोनों आरोपितों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार आरोपितों में गांजा बेचने वाला धर्मेंद्र कुमार सतनामी 40 वर्ष ग्राम नवागांव थूहा और गांजा खरीदने वाला तरुण कुमार साहू उर्फ लादेन 26 वर्ष निवासी ग्राम सेमरा शामिल है।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
मौत का स्वाद! बहू ने ससुराल को खत्म करने की साजिश रची आटे में मिलाया जहर फिर हुआ ऐसा कि सब दंग रह गए…`
स्वीडन के गांव का विवादास्पद नाम, ग्रामीणों की बढ़ी चिंता
राज सिंह चौधरी ने 'अंतरद्वंद' की 15वीं वर्षगांठ पर साझा किए अनुभव
राजस्थान में बाघों का भविष्य संकट में! रणथंभौर और सरिस्का से रहस्यमय तरीके से लापता हुए 13 शेर, जांच में जुटा वन विभाग
वीवो T4x 5G बनाम वीवो Y29 5G: 14,000 रुपये से कम में कौन सा स्मार्टफोन है बेहतर विकल्प?