बीकानेर, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा ने बुधवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय परिसर में नगर निगम, बीकानेर विकास प्राधिकऱण और स्थानीय निकाय विभाग की समीक्षा बैठक लेते हुए कहा कि नगरीय निकाय बजट घोषणाओं पर विशेष ध्यान दें। कार्य जल्द पूर्ण हों, इसको लेकर फॉलोअप लेते रहें। साथ ही संपर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों पर प्रभारी अधिकारी व्यक्तिगत रूचि लेते हुए उनका समयबद्ध तरीके से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें ताकि आमजन को राहत मिले।
मीणा ने नगर निगम की समीक्षा करते हुए कहा कि कचरा उठाने वाले व्हीकल की ट्रेकिंग करवाएं ताकि ये व्हीकल लोगों के घरों से कचरा उठाने में कोई कोताही ना बरतें। उन्होने सीवरेज सफाई में कार्मिक को ना उतारने, शहर में बनाए जा रहे पिंक टॉयलेट की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने, म्यूजियम चौराहे पर भी टॉयलेट की व्यवस्था करने, पब्लिक पार्क में बन रहे पंपिग स्टेशन की मॉनिटरिंग, सॉलिड वेस्ट डिस्पोजल की प्रॉपर व्यवस्ता सुनिश्चित करने के लिए निगम कमिश्नर को निर्देशित किया।
शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर मीणा ने गंगानगर चौराहा, रानी बाजार चौराहा पर सुगम ट्रैफिक को लेकर ट्रैैफिक पुलिस को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। साथ ही मेडिकल चौराहा पर ट्रैफिक लाइट लगाने को लेकर संभावना तलाशने को कहा। इससे पूर्व नगर निगम कमिश्नर मयंक मनीष ने नगर निगम के विभिन्न कार्यों, योजनाओं, बजट घोषणाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
बीकानेर विकास प्राधिकरण के कार्यों की समीक्षा करते हुए संभागीय आयुक्त ने कहा कि हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के अंतर्गत वृहद स्तर पर शहर में पौधरोपण कराएं, साथ ही जियो टैग भी करें। जैसलमेर रोड़ पर नाला निर्माण को लेकर उच्च स्तर पर लंबित स्वीकृति को लेकर पत्राचार करने हेतु बीडीए कमिश्नर को निर्देशित किया।
स्थानीय निकाय विभाग की समीक्षा करते हुए संभागीय आयुक्त मीणा ने डीडीआऱ को श्रीगंगानगर में प्लांटेशन बढ़ाने,.श्री अन्नपूर्णा रसोई में खाने की गुणवत्ता पर समय समय पर निरीक्षण करने, प्रधानमंत्री आवास योजना में जियो टैगिंग और कार्य पूर्णता के बीच अंतर को कम करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही कहा कि सॉलिड और लिक्विड वेस्ट निस्तारण सही तरीके से हो।
बैठक में नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, बीडीए आयुक्त अपर्णा गुप्ता, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त जसवंत सिंह, डीडीआर सुशीला वर्मा, ट्रेफिक सीओ किशन सिंह, ट्रैफिक इंचार्ज नरेश निर्वाण, संस्थापन अधिकारी चेतन आचार्य इत्यादि उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
You may also like
'दुर्घटना की ज़िम्मेदारी हमारी नहीं...' नाजिम के नोटिस ने खड़ा किया नया विवाद, गुस्से में मुस्लिम संगठन
इस्लाम का वो रहस्य जो 90% मुसलमान नहीं जानते! 'अल्लाहु अकबर का वो सच्चा अर्थ जो आपकी नमाज को बदल देगाˏ
अमेरिकी बीफ़ पर 2003 से लगा आयात प्रतिबंध हटाएगा ऑस्ट्रेलिया
इतिहास के पन्नों में 25 जुलाईः आईवीएफ से आई प्रजनन चिकित्सा में क्रांति
दिनभर पानी पीना भूल जाते हैं तो संभल जाइए, आपकी इसी आदत से शुरू हो सकती है खतरनाक किडनी की बीमारीˏ