मुंबई, 04 सितंबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को मुंबई में कहा कि जीएसटी कानून में सुधार व्यवसाय और उपभोक्ताओं के लिए बड़ा वरदान है। उन्होंने कहा कि देशभर के उद्योग, निर्माता और खुदरा व्यापारी नए जीएसटी ढांचे से भारी लाभ उठाएंगे। उन्होंने कहा कि इस सुधार से कई उत्पाद श्रेणियों पर कर की दरें घटकर 5 फीसदी तक आ गई हैं।
गोयल ने उद्योग जगत से आग्रह किया कि इस लाभ को सीधे उपभोक्ताओं तक पहुँचाया जाए, जिससे व्यापक खपत और मजबूत माँग सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि शुरुआत में यह आपके लाभांश (बॉटम लाइन) पर बड़ा असर नही दिखाए, लेकिन माँग और बिक्री में भारी बढ़ोतरी से सभी के लिए ‘विन-विन’ स्थिति बनेगी। कम दाम का मतलब है ज़्यादा खपत और अधिक व्यावसायिक अवसर। प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए गोयल ने याद दिलाया कि 15 अगस्त को प्रधानमंत्री ने जीएसटी सुधारों की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि इस बार जिन वस्तुओं और सेवाओं पर राहत दी गई है, उसकी व्यापकता उम्मीद से कहीं ज़्यादा है। कराधान से परे सरकार ने दीर्घकालिक दृष्टि पर बल दिया, जिसमें वर्ष 2047 तक भारत की जीडीपी को 4 ट्रिलियन डॉलर से 30 ट्रिलियन डॉलर तक पहुँचाने का लक्ष्य रखा गया है। अमृत काल में यह यात्रा निर्णायक नेतृत्व और सामूहिक प्रयासों के बल पर पूरी होगी।
—————
(Udaipur Kiran) यादव
You may also like
ग़ज़ा में युद्ध ख़त्म करने को लेकर इसराइल में प्रदर्शन, पीएम नेतन्याहू से ये मांग
प्रवासी कुमावत क्षत्रिय समाज समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ
सेक्स रैकेट चलाने वाली अनुष्का के 5 वीडियो हुए वायरल, लोग शर्म से हुए पानी-पानी
सलमान खान गुंडा है... 'दबंग' डायरेक्टर ने खान परिवार को कहा 'गिद्ध', निकाली भड़ास- दुश्मनी में पीछे पड़ जाते हैं
सिर्फ इम्यूनिटी ही नहीं, इन 3 बड़ी समस्याओं में भी असरदार है सहजन की पत्तियां