रायपुर, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में भारी बारिश की वजह से बाढ़ के हालात हैं और जन- जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इस परिस्थिति में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने छत्तीसगढ़ की मदद के लिए अहम कदम उठाते हुए पांच करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता के साथ-साथ राहत सामग्री से भरी एक ट्रेन उपलब्ध कराई है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव का कहा है कि पड़ोसी राज्य की मदद करना हमारा दायित्व है और मध्यप्रदेश हर संकट में सदैव छत्तीसगढ़ के साथ खड़ा है।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के इलाकों में आई बाढ़ का पता चलते ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रशासन को तत्काल निर्देश दिए कि पांच करोड़ रुपये की मदद छत्तीसगढ़ सरकार को दी जाए। वहां किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। इस मामले पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि कई जगह अतिवृष्टि के कारण बाढ़ से छत्तीसगढ़ में भारी क्षति हुई है। ऐसी परिस्थिति में हमारा उत्तरदायित्व है कि हम पड़ोसी राज्य की सहायता करें। हमने मध्यप्रदेश सरकार की ओर से पांच करोड़ की राशि मुख्यमंत्री फंड में जमा कराई है।
मध्यप्रदेश सदैव छत्तीसगढ़ के साथ
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि छत्तीसगढ़ को आर्थिक सहायता के अतिरिक्त राहत सामग्री से भरी एक ट्रेन भी आपदा पीड़ितों के लिए भिजवाई है। छत्तीसगढ़ सरकार भी जनता की मदद कर रही है। हमारी सरकार आसपास के इलाकों की परिस्थिति पर भी निगाह रख रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भावना के अनुरूप सभी सरकारें परस्पर समन्वय के साथ दुख और परेशानी की घड़ी में जनता के साथ खड़ी है। मैं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को आश्वासन देता हूं कि संकट के समय मध्यप्रदेश सदैव उनके साथ खड़ा है।
—————
(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल
You may also like
खड़गे के बयान पर भड़के किसान नेता, बोले-किसानों की बात सुनते तो सत्ता में होते
'भ्रष्टाचार के जनक से मिले हैं', लालू-रेड्डी की मुलाकात पर ललन सिंह ने कसा तंज
राजस्थान: हंगामे के बीच मत्स्य क्षेत्र संशोधन विधेयक पास, सदन में जमकर लगे नारे
भारत और इजरायल के बीच द्विपक्षीय निवेश समझौता हुआ, दोनों देशों के बीच व्यापार को मिलेगा बढ़ावा
सोने ने बनाया नया रिकॉर्ड, चांदी भी चमकी — 22 कैरेट सोना 1 लाख के करीब