नई दिल्ली (Udaipur Kiran News). ओप्पो भारत के सबसे बड़े त्योहार को सेलिब्रेट करने के लिए जल्द ही Reno 14 5G Diwali Edition लॉन्च करने जा रहा है. इस लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन में दिवाली से प्रेरित खास डिजाइन पेश किया गया है, जो रेनो 14 सीरीज को एक नया त्योहारों वाला अंदाज देगा.
कंपनी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इस स्मार्टफोन का टीजर साझा किया है. बता दें कि रेनो 14 की लॉन्चिंग मई 2025 में हुई थी, जबकि रेनो 14 सन एंड मूनलाइट एडिशन जुलाई 2025 में बाजार में आया था. अब कंपनी इस खास त्योहार पर लिमिटेड एडिशन मॉडल लेकर आ रही है. टीजर में दिखाया गया है कि रेनो 14 दिवाली एडिशन में गोल्डन मंडला आर्टवर्क और सुनहरे मोर की डिजाइन देखने को मिलेगी.
यह कलाकारी फोन के काले रियर पैनल पर उकेरी गई है, जो आकर्षक कॉन्ट्रास्ट प्रदान करती है. हालांकि, लॉन्च डेट की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है. डिज़ाइन के अलावा इसके फीचर्स नियमित रेनो 14 जैसे ही रहने की उम्मीद है. माना जा रहा है कि इसमें MediaTek Dimensity 8350 SoC, 12GB तक रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है.
फोन में एयरोस्पेस-ग्रेड एल्यूमीनियम फ्रेम, Corning Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन और IP66, IP68 व IP69 रेटिंग्स दी गई हैं. कैमरे की बात करें तो रियर पैनल पर 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप और फ्रंट में 50MP सेल्फी कैमरा मिलेगा. इसे पावर देगा 6,000mAh की बड़ी बैटरी, जो 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.
You may also like
पटना में बुधवार को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक, राहुल गांधी 'अतिपिछड़ा न्याय संकल्प' की करेंगे शुरुआत
पीकेएल-12: टाईब्रेकर में जयपुर पिंक पैंथर्स ने यू मुंबा को हराया, वापसी के बाद मिली अहम जीत
एशिया कप 2025: पाकिस्तान ने 'करो या मरो' मैच में श्रीलंका को 5 विकेट से हराया, फाइनल की उम्मीदें बरकरार
ट्रम्प की नशीले मालवाहकों को कड़ी चेतावनी- “हम आपको अस्तित्व से मिटा देंगे”
चाणक्य नीति: पुरुषों को किन 4 प्रकार की महिलाओं से रहना चाहिए दूर?