अनूपपुर, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले जैतहरी वन परिक्षेत्र के गोबरी बीट अंतर्गत जंगल में रात के समय शिकार के उद्देश्य से जीआई तार से खूटी को जंगल में गाड़ कर बिछाए गए जाल की सूचना पर वनविभाग ने कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से शिकार करने के लिए उपयोग मे लिए जाने वाले सामग्रियों को जप्त करते हुए न्यायालय में प्रस्तुकत किया गया जहां से गुरूवार को जेल भेज दिया गया। अन्य आरोपी फरार बताए गए हैं।
वन परिक्षेत्र अधिकारी जैतहरी विवेक मिश्रा ने बताया कि बुधवार की रात्रि मुखबिर से सूचना मिली कि गोबरी बीट के गोबरार नाला के पास शिकारियों द्वारा विद्युत लाईन के समीप जंगली जानवरों के शिकार करने के उद्देश्य जीआई तार में बांस की खूटी लगा कर जाल लगाया है। सूचना परिक्षेत्र सहायक जैतहरी पूरन सिंह मरावी,गोबरी बीट के वनरक्षक कुंदन शर्मा,राकेश प्रसाद शुक्ला अन्य सहयोगियों के साथ स्थल पर पहुंचकर ढगनी,जीआई तार में खूंटी जमीन में गढ़ते हुए फैलाया हुआ को बरामद कर आरोपियों की तलाश की गई, इस दौरान डांग एस्कॉर्ट द्वारा परीक्षण किए जाने पर थाना जैतहरी के ग्राम झाईताल निवासी 41 वर्षीय गुलाब पुत्र दादूराम सिंह, 30 वर्षीय अर्जुन पुत्र कम्मू चौधरी के घर से शिकार के लिए उपयोग किए जाने वाली सामग्री बरामद की गई।
दोनों के साथ में 41 वर्षीय मंगल पुत्र रामलाल अगरिया सहित अन्य कुछ लोगों के साथ गोबरी के गोबरार नाला के समीप जंगल में शिकार के लिए जाल लगाया गया था, तीनों आरोपियों को सामग्री सहित अभिरक्षा में लेते हुए वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धाराओ के तहत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया गया। तीनों आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से गुरूवार को जेल भेज दिया गया। वहीं शिकार के प्रयास में संलिप्त अन्य आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
You may also like
पिता की हत्या करने के बाद चाचा को किया फोन, फिर शव के बगल में सो गया बेटा, नोएडा पुलिस ने किया अरेस्ट
Top 7 Sarkari Naukri Last Date 2025: इस हफ्ते खत्म हो जाएगी इन 7 भर्तियों की लास्ट डेट, तुरंत करें अप्लाई
Nilachal Carbo Metalicks IPO: 8 सितंबर से सब्सक्रिप्शन ओपन, जानें प्राइस बैंड, लॉट साइज और GMP अपडेट
गांव से अचानक` गायब हो रही थीं बकरियां और मुर्गियां जब राज खुला तो दंग रह गए लोग पैरों तले खिसक गई जमीन
चंद्र ग्रहण 2025: भारत में दिखा 'ब्लड मून', देश भर में निगाहें आसमान पर टिकी रहीं