Next Story
Newszop

उज्जैनः स्कूल में भारत माता, देवी-देवताओं की तस्वीर जलाने वाला शिक्षक शकील अहमद गिरफ्तार

Send Push

image

छात्र बोले- कुरान पढ़ने का दबाव बनाते हैं शिक्षक, हत्या की धमकी का भी आरोप

उज्जैन, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में शासकीय माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक द्वारा भारत माता की तस्वीर जलाने का मामला सामने आया है। शिक्षक शकील मोहम्मद पर आरोप है कि वह छात्रों पर कुरान पढ़ने का दबाव बनाता है। शिक्षक ने देवी-देवताओं और भारत माता की तस्वीरें जला दीं। उसने छात्रों को धमकाया था कि किसी को इस बारे में बताया तो वह उन्हें जान से मार देगा।

शिकायत के बाद गुरुवार को पुलिस ने केस दर्ज कर शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट ने उसे जेल भेजने के आदेश दिया। इसके बाद शिक्षा विभाग ने शिक्षक को निलंबित कर दिया है। जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा ने आरोपित शिक्षक के निलंबन का आदेश जारी किया है।

मामला झारड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नागपुरा का है। झारड़ा थाना पुलिस के अनुसार, एक व्यक्ति ने शिकायत की थी कि उसका भतीजा नागपुरा स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय में छठी कक्षा का छात्र है। भतीजे ने उसे बताया कि 11 जुलाई को स्कूल के शिक्षक शकील अहमद नागौरी ने छुट्टी के बाद विद्यार्थियों के सामने स्कूल में लगी भारत माता की तस्वीर को जला दिया और भगवान श्री गणेश व देवी सरस्वती की तस्वीरों को भी तोड़ दिया। शिक्षक ने छात्रों को धमकाया था कि इसके बारे में किसी को बताया तो वह उन्हें जान से मार देगा। इसके बाद कुछ लोगों ने स्कूल परिसर में भारत माता की अधजली तस्वीर देखी तो मामला पुलिस तक पहुंचा।

गुरुवार को हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने झारड़ा थाने पहुंचकर हंगामा करते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने आरोपित शिक्षक 51 वर्षीय शकील अहमद नागौरी निवासी शफी मोहल्ला, महिदपुर के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार को ही उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजने के आदेश जारी कर दिए।

छात्रों ने पुलिस को बताया कि शकील सर ने कई बार क्लास में पढ़ाते समय उन्हें कहा कि कुरान पढ़ो, मैं नमाज पढ़ना और बोलना सिखाऊंगा। इसको लेकर भी छात्रों के स्वजन व हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Loving Newspoint? Download the app now