औरैया, 04 नवम्बर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के औरैया जिले के बेला थाना क्षेत्र के याकूबपुर पुलिस चौकी में Monday की शाम उस वक्त हंगामा मच गया जब पानीपूरी खाने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. मामूली कहासुनी देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई और चौकी परिसर के अंदर ही लाठी-डंडे चल गए. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
जानकारी के मुताबिक औरों गांव निवासी नीरज बाजपेई अपने रिश्तेदार के साथ याकूबपुर बाजार में चाट विक्रेता श्यामसुंदर सक्सेना के ठेले पर पानीपूरी खाने गया था. पानीपूरी की संख्या को लेकर दोनों में विवाद हो गया. आरोप है कि नीरज ने दुकानदार के साथ मारपीट कर दी और उसका सामान सड़क पर फेंक दिया.
मौके पर पहुंचे लोगों ने किसी तरह झगड़ा शांत कराया और दोनों पक्षों को समझाने के लिए पुलिस चौकी ले गए. लेकिन चौकी पर पुलिसकर्मी मौजूद न होने के कारण वहां भी दोनों गुटों में जमकर मारपीट हो गई. घटना के दौरान करीब दो दर्जन लोग तमाशबीन बने रहे, किसी ने झगड़ा रोकने की कोशिश नहीं की. स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना के समय चौकी में कोई पुलिसकर्मी नहीं था.
पुलिस क्षेत्राधिकारी बिधूना पी. पुनीत मिश्रा ने बताया कि वायरल वीडियो याकूबपुर चौकी क्षेत्र का ही है. दोनों पक्षों के तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है और आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि उस समय चौकी पर पुलिसकर्मी अनुपस्थित क्यों थे.
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
You may also like

दिल्ली: फर्श बाजार में घर के बाहर चली गोली, रंगदारी की कॉल का दावा

बिहार में थम गया पहले चरण का चुनाव प्रचार, 6 नवंबर को 121 सीटों पर मतदान, जानिए कहां-कहां डाले जाएंगे वोट

क्या है 'टेक डिप्लोमेसी', विदेशी मेहमानों को गैजेट गिफ्ट देकर क्या जताता है चीन?

लामा-सीएमडी बीमारी के इलाज को खोजने में हरसंभव प्रयास किए जाएं : प्रवीण खंडेलवाल

पिछले 20 सालों का रिकॉर्ड तोड़ देगी एनडीए की जीत: पीएम मोदी





