Next Story
Newszop

60 हज़ार गाँवों में बनी ग्राम समितियाँ: सह संगठन मंत्री गजेन्द्र सिंह

Send Push

जयपुर, 10 अप्रैल . . भारतीय किसान संघ, जयपुर संभाग का दो दिवसीय अभ्यास वर्ग का उद्घाटन गुरुवार को आगरा रोड स्थित अपोलो वेटनरी कॉलेज में किया गया. जयपुर प्रांत सह प्रचार प्रमुख डॉ. लोकेश चन्देल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अभ्यास वर्ग का उद्घाटन राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री गजेन्द्र सिंह ने किया. सत्र को सम्बोधित करते हुए सिंह ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को रीति-नीतियों से अवगत कराते हुए कहा किसान संघ ने निर्णय लिया है कि ग्राम स्तर के कार्यकर्ताओं का शिक्षण हो. वर्तमान में किसान संघ ने 60 हज़ार गाँवों में ग्राम समितियों का गठन कर लिया है और कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण की दृष्टि से अभ्यास वर्गो का आयोजन किया जा रहा है .

अभ्यास वर्ग उद्घाटन सत्र के दौरान अखिल भारतीय महिला प्रमुख, किसान संघ मंजू दीक्षित, प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण सिंह चौहान, प्रदेश मंत्री तुलसाराम सिंवर, प्रदेश कोषाध्यक्ष विरेंद्र सिंह, प्रदेश प्रचार प्रमुख राजीव दीक्षित, प्रांत अध्यक्ष कालूराम बाँगड़ा, प्रांत महामंत्री डॉ.सांवरमल सोलेट, भारतीय एग्रो जयपुर संयोजक प्रकाश, संभाग अध्यक्ष पोखरमल जाट, संभाग प्रचार प्रमुख विनोद कालवानिया, जयपुर ज़िलाध्यक्ष राधेश्याम शर्मा, ज़िलामंत्री लक्ष्मीनारायण यादव, ज़िला उपाध्यक्ष बजरंग लाल शर्मा तिलपट्टी आदि लोग मौजूद थे .

—————

Loving Newspoint? Download the app now