बलिया, 09 नवंबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के बलिया जनपद में मनियर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने Saturday की देर रात एक युवक की कुल्हाड़ी से काटकर की निर्मम हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है.
क्षेत्राधिकारी बांसडीह जयशंकर ने sunday को बताया कि मनियर थाना क्षेत्र के महलीपुर गांव निवासी चंदन राजभर (23) पुत्र गणेश राजभर की बीती रात करीब नौ बजे कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. जांच में पता चला है कि तीन हमलावर घर से कुछ दूर पहले घात लगाए बैठे थे और जैसे ही चंदन काे देखा उस पर टूट पड़े. चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तो बदमाश भाग निकले. बुरी तरह जख्मी चंदन को तत्काल निजी वाहन से जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई.
क्षेत्राधिकारी जयशंकर ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया था. वारदात करने वाले तीनों आराेपित
पड़ोसी बताए जा रहे हैं. हालांकि हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है. घटना में तीन नामजद आरोपिताें के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है.
—————
(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी
You may also like

धीरेंद्र शास्त्री संग साए की तरह चल रहे कौन हैं ये महंत? अयोध्या के हनुमानगढ़ी से कनेक्शन

शी चिनफिंग ने कंबोडिया की स्वतंत्रता की 72वीं वर्षगांठ पर बधाई संदेश भेजा

Tata Nexon से Honda Amaze तक: ये हैं सबसे सस्ती ADAS फीचर वाली कारें, कीमत 15 लाख से कम

अगर आपˈ भी रोज़ खाते हैं सोयाबीन., तो ये बातें ज़रूर जानिए – वरना फायदे की जगह नुकसान उठाएंगे,!!.﹒

दिल्ली में ग्रैप-3 लागू करने की अभी जरूरत नहीं: सीएक्यूएम उप-समिति




