रामगढ़, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । झारखंड राज्य के निर्माता दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने के लिए पूरे देश से लोग रामगढ़ जिले के नेमरा गांव में पहुंच रहे हैं। नेमरा गांव वीवीआईपी मोमेंट के लिए पूरी तरीके से तैयार हो चुका है। अभी तक जितने भी नेता नेमरा पहुंचे हैं, वे सडक मार्ग सेे ही पहुंंच रहे हैं। इनमें राहुल गांधी, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव जैसे नेता शामिल हैं। पिछले 10 दिनों से वीवीआईपी नेताओं, कारपोरेट जगत के लोगों और धार्मिक संगठनों के लोगों की आवाजाही नेमरा गांव में लगी हुई है। सड़क मार्ग से बड़े नेताओं के आने पर जिला प्रशासन को सुरक्षा के काफी कड़े इंतजाम लंबी दूरी के रास्तों पर करना पड़ रहा है। लेकिन अब वीवीआईपी का हेलीकॉप्टर सीधे नेमरा गांव में ही उतरेगा। यहां चार हेलीपैड बुधवार को बनकर तैयार हो गए।
14 किलोमीटर तक लगाई गई स्ट्रीट लाइट
नेमरा में यह दिशोम गुरु शिबू सोरेन के ब्रह्म भोज के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। यहां आने वाले लोगों को पहले का नेमरा नजर ही नहीं आएगा। जिस सुदूरवर्ती गांव में जाने के लिए लोगों को बेहतर सड़क नहीं मिलती थी, वहां फोरलेन बन गया है। रामगढ़ गोला डीवीसी चौक से कोचलाटांड़ घसियागढ़ा, सिल्ली मोड तक सड़क की मरम्मती की गई है। वहीं सुथरपुर मोड़ से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पैतृक आवास नेमरा तक पक्की सड़क का निर्माण किया गया है। सिल्ली मोड़ से नेमरा तक लगभग 14 किलोमीटर में स्ट्रीट लाइट लगाई गई है। वहीं लुकैयाटांड़ से सुथरपुर मोड तक सड़क में डिवाइडर भी बनाया गया है।
लोगों को नेमरा तक पहुंचाएंगे 150 ऑटो और 100 ई-रिक्शा
लुकैयाटांड में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। वहां से लोगों को आने-जाने के लिए ई-रिक्शा और ऑटो भी उपलब्ध कराया जाएगा। जिला प्रशासन ने नेमरा आने वाले लोगों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए 150 ऑटो और 100 ई-रिक्शा का इंतजाम किया है।
पंडाल में लगी कुर्सियां, टेबल और सोफा
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पैतृक गांव में लगे बीएसएनएल के टावर के समीप पंडाल बनाया गया है। पंडाल में कुर्सी, टेबल और सोफा भी लगा दिया गया है। आंगनबाड़ी केंद्र के पास बने पंडाल में जिला प्रशासन के पदाधिकारी रह रहे हैं। वहीं पर उनके लिए भोजन की व्यवस्था की गई है। आवास के समीप तीन पंडाल बनाए गए हैं। इसमें एक पंडाल वीआईपी के लिए होगा। आम नागरिकों के लिए भी पंडाल बनाया गया है। सभी स्थानों पर रोशनी और सफाई की पूरी व्यवस्था होगी।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
You may also like
सोया हुआ भाग्य जगाना हो तो करें इन चीजोंˈ का गुप्त दान बनते हैं रुके हुए काम और मिलती है अद्भुत सफलता
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका, तीन खिलाड़ी बाहर
नाव पलटने से 92 इथियोपियाई प्रवासियों की हुई थी मौत, यमन ने तस्करों के खिलाफ शुरू किया अभियान
Independence Day: पूरे भारत में 140 से ज्यादा जगहों पर एक साथ गूंजेगी देश भक्ती की धुन, 5 हजार मेहमानों को भेजा गया आमंत्रण
सुंदरता ही नहीं सेहत में भी चार चांद लगातीˈ है बिंदी जानिए बिंदी लगाने के 6 बड़े फायदे