नई दिल्ली, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । देश के इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात में चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में 47 फीसदी की तीव्र वृद्धि दर्ज हुई है। ये सालाना आधार पर बढ़कर 12.4 अरब अमरीकी डॉलर तक पहुंच गई।
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को ‘एक्स’ पोस्ट पर जारी एक बयान में बताया कि भारत का इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में 47 फीसदी बढ़कर 12.4 अरब यूएस डॉलर तक पहुंच गई है। गोयल ने बताया कि यह ‘मेक इन इंडिया’ की एक सुखद सफलता की कहानी है, जिसके कारण वित्त वर्ष 2014-15 से शुरू हुए एक दशक में हमारे इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादन में 31 अरब डॉलर से लेकर 133 अरब डॉलर तक की अभूतपूर्व वृद्धि हुई है।
वाणिज्य मंत्री ने आगे कहा कि हमारी सरकार ने विनिर्माण क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई प्रयास किए हैं। इसके परिणामस्वरूप 2014 में हमारे पास केवल 2 मोबाइल विनिर्माण इकाइयां थीं, जो आज बढ़कर 300 से अधिक हो गई हैं। उन्होंने कहा कि एक मोबाइल आयातक से दुनिया के दूसरे सबसे बड़े मोबाइल फोन निर्माता बनने तक का हमारा सबसे बड़ा सफर रहा है।
गोयल ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र ने सौर मॉड्यूल, नेटवर्किंग उपकरण, चार्जर एडेप्टर और इलेक्ट्रॉनिक पुर्जों के साथ बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर भी पैदा किए हैं, जो हमारे निर्यात को मजबूत करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
You may also like
ज्यादा सुंदर दिखने की चाहत में चेहरा बिगाड़ बैठीं येˈ हसीनाएं किसी के सूजे होंठ किसी का बिगड़ा माथा
धर्म और गाली: क्या कोई धर्म गाली देना सिखाता है?
15 लाख का कर्जा लेकर पत्नी को पढ़ाया रेलवे मेंˈ नौकरी लगते ही पत्नी ने बोला गेट आउट
बुरे दिन को अच्छे दिन में बदल देते हैं येˈ चमत्कारी टोटके एक बार जरूर आजमाए
धर्मगुरु अनिरुद्धाचार्य और अखिलेश यादव के बीच विवादित वार्ता