कोलकाता, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) . बहुचर्चित स्कूल भर्ती घोटाले में West Bengal के मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा की हिरासत को लेकर प्रवर्तन निदेशालय की अर्जी पर फैसला मंगलवार को नहीं हो सका. कोलकाता की विशेष पीएमएलए अदालत को यह आदेश सुनाना था, लेकिन Monday रात हुई मूसलाधार बारिश से सड़कों पर जलजमाव होने के कारण जज अदालत नहीं पहुंच सके. अब यह फैसला बुधवार को सुनाया जाएगा.
अदालत ने 20 सितंबर को सुनवाई पूरी कर फैसला सुरक्षित रखा था. उस दौरान ईडी ने मंत्री को सात दिन की हिरासत में लेने की मांग की थी. एजेंसी का आरोप है कि सिन्हा और उनके परिवार के खातों से जुड़ी लगभग 12.73 करोड़ रुपये की संदिग्ध लेन-देन की जानकारी मिली है. इसके अलावा भारी भरकम रकम अलग-अलग चरणों में उनके खातों में आई, जिसका कोई ठोस स्रोत वह नहीं बता सके. आयकर विवरणी में भी वास्तविक आय को छुपाने या कम दिखाने का आरोप है.
ईडी ने इस सिलसिले में अपनी छठी पूरक आरोपपत्र अदालत में दाखिल की है. अब बुधवार को यह तय होगा कि अदालत मंत्री की अंतरिम जमानत बढ़ाएगी या फिर उन्हें एजेंसी की हिरासत में भेजेगी.
इधर, भारी जलजमाव का असर कलकत्ता हाईकोर्ट की कार्यवाही पर भी पड़ा. कई वकील, कोर्ट ऑफिसर और केस से जुड़े पक्ष समय पर नहीं पहुंच सके. अधिकांश जज तो अदालत पहुंचे, लेकिन याचिकाकर्ताओं और वकीलों की अनुपस्थिति के कारण कई मामलों की सुनवाई टल गई.
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
गुजरात और महाराष्ट्र के इन मंदिरों में साक्षात विराजती हैं शक्ति, नवरात्रि में जरूर करें दर्शन
बिहार चुनाव में सीट बंटवारे पर नहीं होगा पक्षपात, सभी जातियों का रखा जाएगा ध्यान: सुरेश शर्मा
विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा ने बिहार, बंगाल और तमिलनाडु में चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति की
ICC Women's World Cup Warm-up Matches 2025: बेंगलुरु में कैप्टन हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाज़ी, ऐसी है दोनों टीमें
जनवरी 2026 से EPFO सब्सक्राइबर्स निकाल सकेंगे एटीएम से पैसा, जानिए पूरी डिटेल्स यहां