Next Story
Newszop

निंबाहेड़ा में बोले सीएम भजनलाल, हमारी सरकार प्रदेश को बनाएगी समृद्ध और विकसित

Send Push

चित्तौड़गढ़, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्‍थान विकास की नई गाथा लिख रहा है। हमारी सरकार प्रदेश के विकास के प्रत्येक संकल्प को सिद्धि तक पहुंचा रही है। हमारी सरकार ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए पर्याप्त बजटीय प्रावधान किए हैं तथा यह डबल इंजन सरकार ऐतिहासिक फैसले लेकर राजस्थान को एक समृद्ध और विकसित राज्य बनाने की तरफ अग्रसर है। मुख्यमंत्री शर्मा बुधवार को चित्तौड़गढ़ के निंबाहेड़ा की कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि मेवाड़ शक्ति और भक्ति की भूमि है। यह वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप, भक्त शिरोमणि मीरा बाई, स्वामीभक्त पन्नाधाय और भामाशाह जैसे दानवीरों की भूमि है।मुख्यमंत्री ने रेलवे को लेकिन कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में हमारी सरकार विकसित भारत-विकसित राजस्‍थान 2047 के लक्ष्‍य को लेकर काम कर रही है। प्रधानमंत्री हमेशा सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्य करते हैं। वर्ष 2014 के बाद देश में अभूतपूर्व बदलाव हुए हैं। आतंकवाद-नक्सलवाद का खात्मा हुआ है तथा विश्व पटल पर देश को एक नई पहचान मिली है। पीएम नेतृत्व में देश में इंफ्रास्ट्रक्चर पर जो काम हो रहा है उसका हमारे प्रदेश को भी बड़ा लाभ मिल रहा है। प्रदेश में रेलवे के विकास के लिए केंद्र सरकार इस साल लगभग 10 हजार करोड़ रुपये खर्च करने जा रही है। यह राशि 2014 से पहले की तुलना में 15 गुना अधिक है। कार्यक्रम में सीएम ने निंबाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र के 475 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्याें का वर्चुअल लोकार्पण-शिलान्यास किया।

बिजली-पानी के क्षेत्र में प्रदेश को बना रहे आत्म निर्भर

सीएम ने कहा कि प्रदेश की प्राथमिकताओं को समझते हुए बिजली एवं पानी के क्षेत्र में सरकार निरंतर निर्णय ले रही है। एक ओर रामजल सेतु लिंक परियोजना, यमुना जल समझौता, देवास परियोजना, इंदिरा गांधी नहर, गंगनहर, माही बांध जैसी परियोजनाओं के माध्यम से जल की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। वहीं, बिजली के क्षेत्र में प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भी फैसले लिए गए हैं। हमने 5 साल के कार्यकाल में युवाओं को 4 लाख सरकारी और निजी क्षेत्र में 6 लाख रोजगार देने का लक्ष्य रखा है।

पांच साल में 50 करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने पिछले वर्ष प्रधानमंत्री के एक पेड़ मां के नाम अभियान से प्रेरणा लेते हुए हरियालो राजस्‍थान की शुरुआत की। पिछले वर्ष हमने साढ़े सात करोड़ पौधे लगाए। उन्होंने कहा कि आने वाली 27 जुलाई को हरियाली तीज के दिन हम ढाई करोड़ पौधे लगाने जा रहे हैं। हम हरियालो राजस्‍थान के माध्‍यम से इस वर्ष प्रदेश में 10 करोड़ पौधे तथा 5 साल के कार्यकाल में 50 करोड़ पौधरोपण का लक्ष्‍य लेकर काम कर रहे हैं।

हमारे डेढ़ साल के काम पूर्ववर्ती सरकार पर भारी

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रदेश में बुनियादी ढांचे के विकास से लेकर हर क्षेत्र में सुशासन की मिसाल कायम हो रही है। हमारे डेढ़ साल के काम काज उनके पूरे पांच साल के कार्यकाल पर भारी हैं। हम प्रदेश को ऊर्जा में सरप्लस स्टेट बनाने के लिए काम कर रहे हैं। इसी क्रम में हमने बिजली उत्पादन क्षमता में 4 हजार 270 मेगावाट की वृद्धि की, जबकि गत सरकार 5 वर्षों में 3 हजार 948 मेगावाट बढ़ा पाई। हमने डेढ़ साल में किसानों को 253 लाख मीटर से अधिक तारबंदी के लिए अनुदान उपलब्ध कराया है, जबकि गत सरकार ने अपने पूरे पांच साल के कार्यकाल में केवल 113 लाख मीटर के लिए अनुदान दिया था।

निंबाहेड़ा का हो रहा समग्र विकास

सीएम शर्मा ने कहा कि हमने बजट में निंबाहेड़ा के समग्र विकास के लिए 519 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है और इन घोषणाओं को तेजी से धरातल पर भी उतार रहे हैं। उन्होंने कहा कि 325 करोड़ रुपये की लागत से निंबाहेड़ा से मंगलवाड़ फोरलेन सड़क बनाई जाएगी। साथ ही, करोड़ों रुपये की लागत की अन्य कई सड़कों के निर्माण का काम भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि निंबाहेड़ा में 25 करोड़ रुपए की लागत से सिगरी हनुमानजी पर कॉजवे के स्थान पर पुल निर्माण, 20 करोड़ रुपये से निंबाहेड़ा में निंबोदा लघु सिंचाई परियोजना सहित विभिन्न विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।

थड़ी पर चाय पी, युवाओं से की चर्चा

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात निम्बाहेड़ा में अहिंसा सर्किल स्थित एक दुकान पर रुक कर चाय पी। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों एवं युवाओं से बात की। शर्मा ने चाय का भुगतान यूपीआई के माध्यम से किया।

प्रतिमा का किया अनावरण

इससे पहले सीएम ने मंडी परिसर में अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा का अनावरण व पौधारोपण भी किया। इसके बाद उन्होंने परिसर में ही लगाई गई प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों एवं संस्थानों की स्टॉल्स का अवलोकन किया। साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक, स्वामित्व कार्ड, ट्राईसाइकिल एवं स्कूटी का वितरण किया। समारोह में राजस्व मंत्री हेमंत मीणा, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री डॉ. मंजू बाघमार, माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद राय टाक, सांसद सीपी जोशी, विधायक श्रीचंद कृपलानी, अर्जुन लाल जीनगर, उदयलाल डांगी, गोपाल शर्मा कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / अखिल

Loving Newspoint? Download the app now