Next Story
Newszop

मुख्यमंत्री ने गडकरी से की मुलाकात, हिमाचल की सड़कों के लिए मांगा सहयोग

Send Push

शिमला, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने मंगलवार को नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की और प्रदेश में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदाओं से हुई भारी तबाही की विस्तार से जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से बाढ़ और भू-स्खलन से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों के शीघ्र पुनर्निर्माण तथा मरम्मत कार्यों के लिए केंद्र सरकार से सहयोग की मांग की।

मुख्यमंत्री सुक्खू ने इस दौरान प्रदेश की कुछ महत्वपूर्ण सड़कों को प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना में शामिल करने का भी आग्रह किया, ताकि विकास कार्यों को गति मिल सके। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं में विभिन्न कारणों से हो रही देरी पर चिंता जताते हुए केंद्रीय मंत्री से सभी लंबित औपचारिकताएं पूरी कर निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करवाने का अनुरोध किया।

सुक्खू ने कहा कि राज्य के दुर्गम और संवेदनशील क्षेत्रों में सुगम यातायात के लिए सुरंग निर्माण को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। उन्होंने सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण सड़कों का मामला रक्षा मंत्रालय से उठाने की जानकारी भी दी और इन परियोजनाओं पर जल्द कार्रवाई का अनुरोध किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रदेश में अधिक संख्या में रोप-वे परियोजनाओं को स्वीकृति देने की मांग रखी, जिससे न केवल पर्यटकों को सुविधा मिलेगी बल्कि यातायात का दबाव भी कम होगा और स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हिमाचल प्रदेश को हर संभव सहायता का भरोसा दिलाते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। इस अवसर पर विधायक सुंदर सिंह ठाकुर, मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, सचिव लोक निर्माण अभिषेक जैन, प्रधान आवासीय आयुक्त सुशील कुमार सिंगला तथा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण व मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

———————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Loving Newspoint? Download the app now