नई दिल्ली, 25 मई . मालदीव के विदेश मंत्री डॉ. अब्दुल्ला खलील भारत-मालदीव समुद्री साझेदारी पर होने वाली बैठक में हिस्सा लेने नई दिल्ली आएंगे. यह बैठक 26 मई को नई दिल्ली में होगी. वे 25 से 27 मई तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे.
विदेश मंत्रालय के अनुसार बैठक में भारत-मालदीव विजन डॉक्यूमेंट की प्रगति की समीक्षा की जाएगी. यह दस्तावेज अक्टूबर 2024 में राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू की भारत यात्रा में तैयार हुआ था. दस्तावेज में समुद्री सुरक्षा, आर्थिक सहयोग और विकास को प्राथमिकता दी गई है.
डॉ. खलील विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से भी मुलाकात करेंगे. इस दौरान द्विपक्षीय मुद्दों और सहयोग पर चर्चा होगी. दोनों नेता नई साझेदारियों पर भी विचार कर सकते हैं.
उल्लेखनीय है कि भारत मालदीव को प्रमुख समुद्री पड़ोसी और रणनीतिक भागीदार मानता है. यह साझेदारी भारत की ‘पड़ोसी पहले’ नीति का हिस्सा है. यह यात्रा ‘विजन महासागर’ नीति को भी मजबूती देती है.
डॉ. खलील की यह इस वर्ष तीसरी भारत यात्रा होगी. वे इससे पहले जनवरी और मार्च में भारत आ चुके हैं. लगातार हो रही यात्राएं मजबूत राजनीतिक संवाद का संकेत हैं.
————
/ अनूप शर्मा
You may also like
“शक्ति दीदी” महिलाओं के लिये बनीं उदाहरण
देवर्षि आदर्श पत्रकारिता के संवाहक : दुबे
IPL 2025, SRH vs KKR: केकेआर के खिलाफ हेड-क्लासेन की पार्टनरशिप रहा मुकाबले का टर्निंग पॉइंट
बिहार: 'इंडिया' ब्लॉक ने समन्वय समिति की उपसमितियों का किया गठन, संजय यादव और मनोज झा भी शामिल
आंध्र प्रदेश : अवैध खनन मामले में पूर्व मंत्री काकानी गोवर्धन रेड्डी गिरफ्तार