बीकानेर, 18 सितंबर. आयुक्तालय महाविद्यालय शिक्षा Rajasthan के आदेशानुसार 24 से 26 सितंबर तक राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर में अप्रेंटिसशिप एम्बेडेड डिग्री प्रोग्राम के अंतर्गत प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण हेतु राज्य स्तरीय कार्यशाला आयोजित की जाएगी.
कार्यशाला के संयोजक डॉ. देवेश खंडेलवाल ने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ इंडस्ट्री आधारित अप्रेंटिसशिप का अवसर उपलब्ध कराना है. इस नई उच्च शिक्षा पहल के जरिए छात्रों को न केवल सैद्धांतिक ज्ञान मिलेगा बल्कि व्यावहारिक अनुभव भी प्राप्त होगा, जिससे रोजगार की संभावनाएं और मजबूत होंगी.
उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला में जयपुर, उदयपुर, चूरू, पाली, सिरोही सहित कई जिलों के महाविद्यालयों से आए प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र पुरोहित ने एक समिति का गठन किया है और सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंप दी हैं.
दूसरे जिलों से आने वाले प्रशिक्षकों और विशेषज्ञों के लिए आवास एवं भोजन की सुविधा महाविद्यालय द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी.
You may also like
एशिया कप 2025: भारत ने पाकिस्तान को दी मात, लेकिन साहिबज़ादा फ़रहान के सेलिब्रेशन पर उठे सवाल
WATCH: इंडिया-पाक मैच में फिर दिखा वही नज़ारा, तिलक और हार्दिक जीत के बाद बिना हैंडशेक सीधे लौटे ड्रेसिंग रूम
Jolly LLB 3 के साथ रिलीज हुईं दो कम बजट की फिल्में, बॉक्स ऑफिस पर मिली निराशा
एशिया कप 2025: भारत की फाइनल में पहुँचने की उम्मीदें, पाकिस्तान का सफर समाप्त
एशिया कप: अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की आतिशी पारी की बदौलत भारत ने पाकिस्तान को फिर हराया, 6 विकेट से विजय