– Chief Minister डॉ. यादव से कंप्यूटर बाबा ने की सौजन्य भेंट
भोपाल, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के Chief Minister डॉ. मोहन यादव से मंगलवार देर शाम नामदेव दास त्यागी (कंप्यूटर बाबा) ने भोपाल में Chief Minister निवास स्थित समत्व भवन में सौजन्य भेंट की. इस अवसर पर Chief Minister डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में घर-घर में गौपालन को प्रोत्साहित करने और गोवंश की देखभाल के लिए गौशालाएं स्थापित करने का अभियान चल रहा है. भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर जैसे बड़े शहरों में पांच हजार तक की संख्या में गौ माताएं रखी जा सकें, इस प्रकार की गौशालाऐं स्थापित की जा रही हैं.
उन्होंने कहा कि राज्य शासन ने गौ माता के लिए अनुदान की राशि को 20 रुपए से बढ़ाकर 40 रुपए किया है. दस हजार गौ माताएं रखने की क्षमता वाली गौशालाएं स्थापित करने की दिशा में भी कार्य हो रहा है. प्रदेश में दुग्ध उत्पादन को 20 प्रतिशत बढ़ाने का लक्ष्य है. हमारा प्रयास है कि Madhya Pradesh, दुग्ध उत्पादन में देश में प्रथम हो. इस उद्देश्य से घर-घर में गौ-पालन को प्रोत्साहित किया जा रहा है. गोपालन की इस प्रकार की कई योजनाओं पर राज्य सरकार कार्य कर रही है. कंप्यूटर बाबा का भी इस दिशा में सहयोग प्राप्त होगा.
Chief Minister डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में भगवान श्रीराम वन गमन पथ पर कार्य किया जा रहा है. साथ ही जहां-जहां भगवान श्रीकृष्ण की लीलाएं हुईं, उन क्षेत्रों को तीर्थ के रूप में विकसित किया जाएगा. Chief Minister डॉ. यादव ने कहा कि इन सब गतिविधियों में भी कंप्यूटर बाबा का सहयोग प्राप्त होगा.
Chief Minister डॉ. यादव से भेंट के बाद कंप्यूटर बाबा ने बताया कि उन्होंने गौ माता को राजमाता का दर्जा देने और प्रदेश में गौ अभयारण्य स्थापित करने का सुझाव राज्य शासन के सम्मुख विचार के लिए रखा है. कंप्यूटर बाबा ने Chief Minister डॉ. यादव की गौ माता के प्रति आस्था तथा राज्य सरकार द्वारा गौ संरक्षण के लिए किया जा रहे प्रयासों की सराहना की. उन्होंने कहा कि संत समाज गौ संरक्षण के लिए राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों के साथ है.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
सुरक्षा और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए हिंदुस्तान जिंक के ज़ावर ग्रुप ऑफ माइन्स में कार्यशाला आयोजित की गई
Rajasthan: जयपुर-अजमेर हाईवे पर एक के बाद एक फटे 200 एलपीजी सिलेंडर, एक व्यक्ति की मौत, थैले में ले जाना पड़ा शव
गौरी खान का जन्मदिन: शाहरुख से पहले परिवार से मिले अभिनव का दिलचस्प किस्सा
एनपीसीआई का नया नियम: फेस ऑथेंटिकेशन से होंगे बड़े ट्रांजेक्शन
Coldriff कफ सिरप से 21 मासूमों की मौत, कई राज्यों में बैन, सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा मामला, अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई