फिरोजाबाद, 9 अप्रैल . ड्रग्स, मादक पदार्थों की तस्करी, चौथ वसूली करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने बुधवार को ड्रग्स-माफिया के रूप में घोषित किया है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित द्वारा जनपद में मादक पदार्थों, ड्रग्स की तस्करी करने वालों के विरूद्ध चलाए जा रहे है. इसी अभियान के तहत आर्थिक एवं भौतिक लाभ की पूर्ति हेतु धन अर्जित करने के उद्देश्य से आमजनता के साथ ड्रग्स, मादक पदार्थों की तस्करी, चौथ वसूली करने वाले अभियुक्त हाजी डीसी उर्फ नदीम पुत्र हाजी सलीम निवासी होली वाली भट्टी मौहल्ला हुसैनी थाना रसूलपुर फिरोजाबाद को ड्रग्स-माफिया के रूप में घोषित किया है. जिसे थाना रसूलपुर पर ड्रग्स माफिया के रूप में पंजीकरण करते हुए पुलिस ने अभियुक्त की निगरानी प्रारम्भ कर दी है.
पुलिस के अनुसार ड्रग्स माफिया हाजी डीसी उर्फ नदीम पर आधा दर्जन ड्रग्स, मादक पदार्थों से सम्बन्धित अभियोग पंजीकृत है. ड्रग्स माफिया हाजी डीसी उर्फ नदीम मादक पदार्थों की तस्करी, चौथ वसूली करके अवैध रूप से धन अर्जित करता है एवं समाज विरोध क्रिया कलापों में संलिप्त होकर आर्थिक लाभ अर्जित करता है.
/ कौशल राठौड़
You may also like
लक्ष्मी प्राप्ति के लिए तुलसी में इस विधि से बांधे लाल कलावा, सकारात्मक ऊर्जा के प्रवाह से हर कदम पर भाग्य का मिलेगा साथ
बलरामपुर : बीते वर्ष बारिश से गिरा कच्चा मकान, पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिलने से कोरवा जनजाति परिवार हो रहा परेशान
प्रतिदिन खाली पेट भीगे किशमिश खाने से ये 3 बीमारियां जड़ से ख़त्म हो जाती है
सोनाली बेंद्रे अली फजल के साथ सीरीज रंगा बिल्ला में
हवन का महत्व: धार्मिक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण