Next Story
Newszop

तकनीकी विवि ने जारी किया यूजी और पीजी कोर्स की स्पॉट राउंड काउंसलिंग का शेड्यूल, 26 को बी फार्मेसी व 27 को बीटेक की स्पॉट राउंड काउंसलिंग

Send Push

हमीरपुर, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने स्नातक (यूजी) और स्नातकोत्तर (पीजी) कोर्स में प्रवेश लेने के लिए स्पॉट राउंड काउंसलिंग का शेड्यूल जारी किया है। स्पॉट राउंड काउंसलिंग कोर्स में प्रवेश के लिए तय पात्रता के आधार पर ही होगी। स्पॉट राउंड काउंसलिंग के शेड्यूल के अनुसार यूजी कोर्स बीबीए, बीसीए,बीएससी एचएमसीटी/बीएचएमसीटी और बी आर्क की काउंसलिंग संबंधित शिक्षण संस्थानों में 25 अगस्त को होगी, जहां पर उपरोक्त कोर्स चलते है। बी फार्मेसी की स्पॉट राउंड काउंसलिंग 26 अगस्त को और बीटेक की 27 अगस्त को तकनीकी विवि परिसर में होगी। वहीं, पीजी कोर्स की स्पॉट राउंड काउंसलिंग भी 25 अगस्त से शुरू होगी।

25 अगस्त को तकनीकी विवि परिसर में एमएससी भौतिक विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान, एमबीए पर्यटन, एमटेक व योग में प्रवेश के लिए काउंसलिंग होगी। इसके अलावा 25 अगस्त को ही इंजीनियरिंग कॉलेज सुंदरनगर और बंदला बिलासपुर में भी एमटेक की स्पॉट काउंसलिंग प्रस्तावित है। 27 अगस्त को एम फार्मा की काउंसलिंग संबंधित शिक्षण संस्थानों में होगी। 28 अगस्त को एमबीए और 29 अगस्त को एमसीए की स्पॉट राउंड काउंसलिंग होगी।

तकनीकी विवि के अधिष्ठाता शैक्षणिक डॉ राजेश कुमार ने कहा कि यूजी और पीजी कोर्स में प्रवेश के लिए पहले और दूसरे चरण की काउंसलिंग पूरी हो गई है। जिन विषयों में सीटें खाली रह गई है, उन्हें भरने के लिए स्पॉट राउंड काउंसलिंग आयोजित की जा रही है। स्पॉट राउंड की काउंसलिंग के लिए पात्रता और तिथि के संबंध में डिटेल अभ्यर्थी तकनीकी विवि की वेबसाइट पर देख सकते हैं।

25 अगस्त को शुरू होगी नए सत्र की कक्षाएं

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने नए शैक्षणिक सत्र की स्नातक(यूजी) और स्नातकोत्तर (पीजी) के पहले सेमेस्टर की कक्षाएं 25 अगस्त से शुरू करने का निर्णय लिया है। इस बारे में तकनीकी विवि ने सभी संबंधित शिक्षण संस्थानों को सूचित कर दिया है

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Loving Newspoint? Download the app now