जौनपुर, 30 सितम्बर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के जनपद जौनपुर में नगर कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित ट्यूलिप हार्ट एंड सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में मंगलवार को एक महिला की करंट लगने से मौत हो गई.
सुइथाकला क्षेत्र के नरीवा गांव की गुड़िया गौड़ (38) अपनी सास लालती गौड़ (70) का इलाज कराने अस्पताल आई थीं. यह घटना तब हुई जब गुड़िया गौड़ अस्पताल में लगे वाटर कूलर से पानी लेने गई थीं. पानी लेते समय उन्हें अचानक करंट लग गया और वह नीचे गिर गईं.
परिजनों का आरोप है कि जब गुड़िया को करंट लगा और वह गिरीं तो उन्होंने मदद के लिए आवाज लगाई लेकिन किसी ने भी उनकी मदद नहीं की. परिजन जब पुलिस को फोन करने की बात कही तब अस्पताल स्टॉफ महिला को इमरजेंसी में लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने हॉस्पिटल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए लापरवाह कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की है.
अस्पताल के डॉक्टर मोहसिन ने इस घटना को एक हादसा बताया. उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि यह घटना कैसे हुई, क्योंकि इससे पहले भी कई लोग उसी वाटर कूलर से पानी पी चुके थे.———————
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like
शिमला में दशहरे की धूम, मुख्यमंत्री ने जाखू में किया पुतला दहन
भारत-चीन के बीच अक्टूबर अंत तक डायरेक्ट फ्लाइट फिर से शुरू होंगी: विदेश मंत्रालय
पंडित छन्नूलाल मिश्र का संगीत ईश्वर से जोड़ देता था : डॉ. सोमा घोष
AFG vs BAN 1st T20I: अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाज़ी, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
'कांतारा: चैप्टर 1' ने मेरी जिंदगी को नई दिशा दी : रुक्मिणी वसंत