लखनऊ, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह रिकवरी एजेंट का शव उसके ऑफिस में पड़ा मिला। उसकी सिर कूचकर हत्या की गई थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने फारेंसिक टीम के साथ घटनास्थल की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस उपायुक्त दक्षिणी निपुण अग्रवाल ने बताया कि दादूपुर गांव में रहने वाला कुनाल शुक्ला (26) लाेन के वाहनाें की किस्त न अदा होने पर गाड़ियों की रिकवरी करता था। आज उसका शव दादूपुर में बने स्वास्तिक एसोसिएट ऑफिस में पड़ा मिला है। घटना की जानकारी तब हुई जब सुबह महिला सफाई करने के लिए ऑफिस पहुंची तो रिकवरी एजेंट कुनाल का खून से लथपथ शव देखकर उसने परिजनों को जानकारी दी। घटना का पता चलते ही मृतक के परिवारीजन और उसका सहयाेगी विवेक भी पहुंच गए। इधर, सूचना पाकर पुलिस भी माैके पर पहुंची और जांच के दाैरान घटनास्थल से एक सब्बल मिला।
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
———
(Udaipur Kiran) / दीपक
You may also like
अभी 100 साल लगेंगे... टीम इंडिया को हराने की बात कर रहे थे UAE के कोच, भारतीय दिग्गज ने यूं असलियत बता दी
Video: नीले ड्रम में सिर डालकर मुसीबत में फंसा सांड, गुस्से में इधर उधर भागता रहा, वायरल वीडियो
हिमाचल प्रदेश पुलिस का कांस्टेबल मादक पदार्थ तस्करी में संलिप्तता के आरोप में सेवा से बर्खास्त
कौन हैं मनोज शशिधर? गुजरात के IPS जिन्हें CBI में रहते हुए मिला दूसरा प्रमोशन, केंद्र ने दी यह बड़ी जिम्मेदारी
States On President Reference: 'असंवैधानिक बिल भी नहीं रोक सकते राष्ट्रपति और गवर्नर', विपक्ष शासित 4 राज्यों ने सुप्रीम कोर्ट में दी दलील