जयपुर, 6 अप्रैल . 56 साल में पहली बार बाड़मेर का अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री दर्ज किया गया. बाड़मेर में अप्रेल के प्रथम सप्ताह में रिकॉर्ड तोड़ तापमान दर्ज हुआ है, जो कि औसत से 6.8 डिग्री ऊपर है. इससे पूर्व अप्रेल के प्रथम सप्ताह में 45.2 डिग्री, 3 अप्रेल 1998 में दर्ज किया गया था. 1969 के बाद से बाड़मेर में अप्रैल के पहले सप्ताह में अब तक का सबसे अधिक अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री (सामान्य से +6.8 डिग्री अधिक) दर्ज किया गया.
रविवार को प्रदेश के 22 शहरों का दिन का पारा 40 पार पहुंच गया. वहीं दो शहरों का पारा 45 डिग्री के पार रहा. वहीं प्रदेश के रविवार को बाड़मेर शहर सबसे गर्म रहा. यहां का अधिकतम तापमान 45.6 और न्यूनतम तापमान 28.8 डिग्री दर्ज किया गया. प्रदेश के 12 शहरों का रात का पारा 20 डिग्री के पार रहा. मौसम विभाग ने गर्मी को लेकर अलर्ट जारी किया है. आगामी तीन दिन प्रदेश के पांच संभागों में पारा और बढ़ेगा. तीन दिन बाद प्रदेश में नया पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होगा. इससे आंधी-बारिश की संभावना है. आंधी बारिश से आमजन को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी.
—————
/ राजेश
You may also like
प्रयागराज में मसूद ग़ाज़ी की दरगाह पर फहराया गया भगवा झंडा, क्या है पूरा मामला?
Nothing to Launch CMF Phone 2 Pro and New Earbuds on April 28
पोते ने चांदी के कड़ों के लिए कुल्हाड़ी से काटे दादी के दोनों पैर, नजारा देख कांपे लोग ⁃⁃
300 साल पहले क्या था तांत्रिक का वो भयानक श्राप जिसने खुशहाल भानगढ़ को कर दिया वीरान, वीडियो में जाने इतिहास का सबसे भयानक राज
मध्य प्रदेश: हार्ट की सर्जरी कर रहा था फ़र्ज़ी डॉक्टर, सात मौतों के बाद कैसे सामने आया पूरा मामला?