जयपुर, 8 नवंबर . भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की स्पेशल यूनिट कोटा टीम ने कार्रवाई करते हुए जिला उद्योग केन्द्र कोटा के हैण्डलूम इंसपेक्टर और अतिरिक्त चार्ज डिवीजनल ऑफिसर खादी ग्रामोद्योग बोर्ड कोटा के महेन्द्र सिंह राजावत को उसकी दलाल चार्टेड अकाउंटेंट (प्राईवेट व्यक्ति) वीनस माहेश्वरी एवं सीए का ऑफिस असिस्टेंट (प्राईवेट व्यक्ति) समीर अली को परिवादी से 16 हजार 500 रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों पकड़ा है.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की स्पेशल यूनिट कोटा टीम को परिवादी ने एक शिकायत दी गई प्रधानमंत्री रोजगार गांरटी योजना में नव उद्योग स्थापित करने के लिए आवेदित 10 लाख रुपये के लोन की फाईल जिला उद्योग केन्द्र से अप्रूव करवाने की एवज में जिला उद्योग केन्द्र कोटा के हैण्डलूम इंसपेक्टर महेन्द्र सिंह राजावत द्वारा उसकी सहयोगी वीनस माहेश्वरी के माध्यम से 18 हजार रुपये रिश्वत राशि मांग कर रहा है. जिस पर एसीबी की स्पेशल यूनिट कोटा टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकुल शर्मा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए चार्टेड अकाउंटेंट वीनस माहेश्वरी, ऑफिस असिस्टेंट-चार्टेड अकाउंटेंट समीर अली व हैण्डलूम इन्सपेक्टर महेन्द्र सिंह राजावत को 16 हजार 500 रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है. उल्लेखनीय है कि शिकायत के सत्यापन के दौरान आरोपी वीनस माहेश्वरी द्वारा परिवादी से 18 हजार रुपये की मांग की जाकर 8 हजार रुपये रिश्वत के रूप में वसूल कर लिये थे. जिनमें से भी 6 हजार 500 रुपये आरोपी के कब्जे से बरामद किये गये जा चुके हैं.
—————
You may also like
हिस्ट्रीशीटर की हत्या, हादसा दिखाने को शव कार से कुचला
नोएडा में अपाहिज युवक ने पत्नी को चाकुओं से गोदकर मार डाला
इंजीनियरिंग कॉलेज रीवा का कायाकल्प कर बनाया जाएगा आदर्श : उप मुख्यमंत्री शुक्ल
बाईस जिला जजों व दो एडीजे रैंक के न्यायिक अधिकारियों का तबादला
फॉरेस्ट सर्वे ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में सतबड़ी वन्य क्षेत्र में 1670 पेड़ काटे गए : सौरभ भारद्वाज