जांजगीर-चांपा, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जिले में सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ किया गया है। जिसके अंतर्गत 29 से 31 अगस्त तक विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं एवं फिटनेस गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी तारतम्य में आज दूसरे दिन हॉकी, वालीबाल, हैण्डबाल, कराते, फुटबाल, फेसिंग, खेल से संबंधित विषयों पर वाद विवाद व फिटनेस टॉक सहित विभिन्न खेल एवं फिटनेस गतिविधियों का आयोजन किया गया। कलेक्टर जन्मेजय महोबे खेल प्रतियोगिता में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने सभी खिलाड़ियों का उत्सावर्धन करते हुए पुरस्कृत कर सम्मानित किया। कलेक्टर ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान इजी. रवि पांडेय, एसडीएम जांजगीर एवं जिला खेल अधिकारी सुब्रत प्रधान सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी, छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे। 31 अगस्त को प्रातः 7.30 बजे शासकीय हाई स्कूल मैदान से कचहरी चौक, नेताजी चौक लिंक रोड होते हुए वापस शासकीय हाई स्कूल मैदान जांजगीर तक सायकल रैली एवं हसदेव पब्लिक स्कूल (लछनपुर) चांपा में अंडर 19 वर्ग शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
You may also like
रास्ते में आंख लगना पति को पड़ा महंगा, पत्नी बस से ही हो गई गायब… उधर दूसरी घटना में महिला ने नकदी उठाई और ससुराल छोड़ वापस पहुंच गई अपने पुराने प्रेमी-पति के पास`
निकिता भाटी से भी खौफनाक केस! पत्नी को गोरा होने की क्रीम बता दिया ज्वलनशील पदार्थ, फिर... कोर्ट ने सुनाया मृत्युदंड
बाप ने खोली शराब की दुकान, ग्राहकों को लालच के लिए ऑफर में दी बेटी, लग गई ग्राहकों की लाइन`
मोहम्मद अजहरुद्दीन बनेंगे तेलंगाना में MLC, मंत्री बनने का भी रास्ता साफ, कांग्रेस ने अजहर को ही क्यों चुना?
सिर्फ 2 बूंद और गर्म पानी से हो जाएगा चमत्कार मौत को छोड़ हर बीमारी जड़ से हो जाएगी खत्म डॉक्टर भी देख रह गए दंग`