अगली ख़बर
Newszop

साइबर अपराध नियंत्रण को लेकर आईजी मनोज कौशिक ने किया निरीक्षण

Send Push

रांची, 11नवंबर (Udaipur Kiran) . साइबर अपराधों पर नकेल कसने और पुलिसिंग व्यवस्था को सुदृढ़ करने के सीआईडी के प्रभारी आईजी मनोज कौशिक ने सीआईडी की कई महत्वपूर्ण इकाइयों का निरीक्षण किया. इस क्रम में मंगलवार को निरीक्षण में राज्य साइबर क्राइम थाना, 1930 साइबर हेल्पलाइन, डायल-112, संयुक्त साइबर अपराध समन्वय टीम और फिंगर प्रिंट ब्यूरो शामिल थे. इस अवसर पर उनके साथ डीआईजी चंदन झा, एसपी एहतेशाम वकारिब, डीएसपी नेहा बाला उपस्थित थी.

निरीक्षण के दौरान आईजी ने संबंधित इकाइयों की कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी ली और मौके पर मौजूद अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ व्यापक चर्चा की. उन्होंने कर्मचारियों की समस्याओं और कार्य से जुड़ी कठिनाइयों को अत्यंत ध्यानपूर्वक सुना. इन समस्याओं के त्वरित निवारण और कार्यों के सुचारू संचालन का आश्वासन दिया.

निरीक्षण में यह बात सामने आई कि 1930 साइबर हेल्पलाइन और डायल-112 जैसी सेवाएं राज्य के नागरिकों को त्वरित सहायता उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं. इन सेवाओं के माध्यम से पीड़ितों को शीघ्र राहत दिलाने की दिशा में लगातार सुधार एवं सुदृढ़ीकरण के प्रयासों की भी समीक्षा की गई.

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें