एटा, 14 अप्रैल . जिले के जलेसर थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर को दुकान पर बैठे एक युवक को गोली मार दी गई. इससे इलाके में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. कुछ लोगों ने इस घटना को बाबा साहेब की शोभा यात्रा से जोड़कर भ्रामक खबरें फैलाई हैं, जिससे माहौल बिगड़े. लेकिन पुलिस अधिकारियों ने स्थिति को संभालते हुए इलाके में फोर्स तैनात कर दी है.
अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह ने बताया कि जलेसर थाना क्षेत्र में रहने वाला अनिल रोजाना की तरह अपनी मेडिकल की दुकान पर बैठा था. उसके सामने रहने वाला दिनेश दुकान पर पहुंचकर गाली-गलौज करने लगा. अनिल ने इसका विरोध किया तो आरोपित दिनेश ने गोली मार दी, जो पेट में जा लगी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को अवैध तमंचा के साथ गिरफ्तार कर लिया है. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटनास्थल पर पुलिस अधिकारियों ने मौका मुआयना किया.
एएसपी ने बताया कि कुछ लोगों ने इस घटना को बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की शोभायात्रा से जोड़कर भ्रामक खबर फैलाई है. पुलिस इसका खंडन करती है तथा अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित किया जा रहा है.
—————-
/ दीपक वरुण
You may also like
OpenAI और X को बेचने खरीदने की बहस के बाद, सैम ऑल्टमैन बनाने जा रहे हैं एक्स जैसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म
पीटीआई-लाइब्रेरियन भर्ती में जीके का पेपर अब तीन मई को
बाड़मेर, बीकानेर और जैसलमेर में हीटवेव का रेड अलर्ट
यात्रियों की सुविधार्थ दाे ट्रेनों में बढ़ाए एक थर्ड एसी व एक शयनयान श्रेणी डिब्बे
Ganga Expressway Toll Tax Update: Drivers Will Have to Pay at Entry and Exit Points—Know the Details