अलीगढ़, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) . आतंकवादी और बम होने की जानकारी मिलने पर Uttar Pradesh के जनपद अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर sunday सुबह विक्रमशिला ट्रेन को रोकी गई. सूचना पाकर आरपीएफ-जीआरपी ने ट्रेन की सघन तलाशी ली. ट्रेन में कुछ भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, जिसके 42 मिनट के बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया.
आरपीएफ के सहायक आयुक्त गुलजार सिंह ने बताया कि रेलवे कंट्रोल रूम काे सुबह 5:20 बजे भागलपुर से आनंद विहार जा रही नॉनस्टॉप (12367) विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन में आतंकवादी और बम होने की सूचना मिली. इसके बाद ट्रेन को अलीगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या पांच पर सुबह 5:58 बजे रोका गया.
सूचना पाकर आरपीएफ और जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक संदीप तोमर, डॉग स्क्वायड व बमनिरोधक दस्ते की मदद से संयुक्त सघन चेकिंग की. इस दौरान कोई भी संदिग्ध व्यक्ति, विस्फोटक आदि सामान नहीं मिला. इसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया. कई ट्रेनों की जांच की गई. दो दिनों पहले भी एक ट्रेन में बम की अफवाह ने परेशान किया था.
—————-
(Udaipur Kiran) / दीपक
You may also like

राहुल गांधी की कनपटी पर कट्टा लगाकर हुई तेजस्वी यादव के सीएम फेस की घोषणा : शाहनवाज हुसैन

अभिनेत्री मोना सिंह ने लंदन के मशहूर लॉर्ड्स स्टेडियम का किया दौरा

गोवर्धन लीला से लेकर रुक्मिणी विवाह तक — श्रीकृष्ण कथा के दिव्य प्रसंगों से भाव-विभोर हुए श्रद्धालु

TVS ने EICMA 2025 में 6 नए प्रोडक्ट्स की दिखाई झलक, इलेक्ट्रिक स्कूटर से लेकर हाइपरस्टंट बाइक तक

शिक्षा का उपयोग वंचित वर्गों की सेवा और राष्ट्र निर्माण में करें युवा: मुर्मू





