मुरादाबाद, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला विद्यालय निरीक्षक देवेन्द्र कुमार पांडे ने शनिवार को बताया कि पीएम सूर्य घर योजना केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की एक महत्वांकाक्षी योजना है। विभाग से इतर कम से कम 5 पीएम सूर्य घर योजना से आच्छादित कराने वाले प्रधानाचार्यो, शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को आगामी माह में जिलाधिकारी के स्तर से पीएम सूर्य घर चैम्पियन पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने आगे कहा कि यह परिवारों को स्थायी ऊर्जा समाधान प्रदान करके उन्हें सशक्त बनाती है। सब्सिडी और ऋण सहायता प्रदान करके, यह योजना अधिक से अधिक लोगों को नवीकरणीय ऊर्जा अपनाने के लिए प्रोत्साहित करती है और साथ ही उनके बिजली खर्च को कम करती है। इस योजना से पर्यावरण को भी लाभ होता है। जनपद के प्रधानाचार्य, शिक्षकों द्वारा पीएम सूर्य घर योजना के अन्तर्गत अधिकाधिक सोलर पैनल लगवाकर लाभ प्राप्त किया जा रहा है। जिससे जनपद की रैंकिग में भी सुधार हुआ है। शिक्षक इस समाज के बुद्धिजीवी एंव ओपिनियन मेकर की भूमिका में कार्य करते हैं। आप द्वारा आम जनमनास को प्रेरित किया जाने से सभी वर्गों में जागरूकता आने की सम्भावना है।
डीआईओएस जिले के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों व प्रधानाचार्यों से अपील की है कि इस योजना के लाभों से सभी को अवगत कराएं।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
Ambikapur News: मरीज को चढ़ा था ऑक्सीजन, सिलेंडर खींचकर स्ट्रेचर से पार कराई सड़क, मददगार नर्स को भी मिला नोटिस
प्रमुख सचिव राजस्व उप्र बतायें, उच्चतम न्यायालय के निर्देश का पालन क्यों नहीं किया गया
एडीसी में एसोसिएट प्रोफेसर कामर्स के चयन पर लगी रोक हटी, याचिका खारिज
दिल्ली विधानसभा 'ऑल इंडिया स्पीकर्स कॉन्फ्रेंस' के लिए तैयार : विजेंद्र गुप्ता
अज़रबैजान से रामगढ़ लाए गए कुख्यात अपराधी मयंक सिंह को भेजा गया जेल