शिवपुरी, 12 अप्रैल . शिवपुरी शहर के हाथीखाना क्षेत्र स्थित ठाकुर बाबा मंदिर पर चल रही श्रीमद भागवत कथा के भंडारे में शनिवार की रात बड़ा हादसा हो गया. गैस एजेंसी द्वारा सप्लाई किया गए लीकेज सिलेंडर से आग लग गई. आग ने कुछ ही देर में टेंट को चपेट में ले लिया, लेकिन आयोजन समिति की तत्परता के चलते आग को फैलने से रोक लिया गया, जिससे सैकड़ों लोगों की जान बच सकी.
जानकारी के अनुसार, रात करीब 9 बजे भोजन व्यवस्था के दौरान हलवाई द्वारा गैस सिलेंडर बदला जा रहा था. सिलेंडर जोड़ते ही उसमें से गैस तेजी से लीकेज होने लगी और चिंगारी लगते ही आग भड़क उठी. कुछ ही क्षणों में आग ने टेंट को घेर लिया. मौके पर मौजूद आयोजन समिति के सदस्य तुरंत हरकत में आए और आग बुझाने में जुट गए.
इस घटना में हलवाई नारायण कुशवाह (45), बलवंत भदौरिया (24) और मोनू भदौरिया (30) झुलस गए. नारायण कुशवाह को गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया है, जबकि बलवंत और मोनू को शिवपुरी जीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
तोमर
You may also like
बाबासाहेब के विचारों को आम लोगों तक पहुंचाना है : ओपी धनखड़
जानिए, ईसाइयों में क्यों मनाया जाता है पाम संडे ?
बिहार: CM नीतीश ने 2 दिन पहले जिस जेपी गंगा पथ पुल का किया था उद्घाटन, उसमें आई दरार, 3831 करोड़ की लागत से बना था
जो शख्स पत्नी के साथ हैवानियत करने वालों के खिलाफ लड़ता रहा, उसे उसने ही दिया दर्दनाक धोखा, मैनपुरी का चौंकाऊ केस ㆁ
पत्थर को भगवान मानते हो, हमारे समाज (इस्लाम) में आ जाओ': हिंदू बच्चियों को मस्जिद-मौलवी के पास भेजने में लगा था ब्यावर का मुस्लिम गैंग', पैसे लाने-सिगरेट पीने को भी कहते थे ㆁ