New Delhi, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . नेपाल के ऊर्जा, जल संसाधन और सिंचाई मंत्री कुलमान घिसिंग ने बुधवार को नई दिल्ली में भारत के केंद्रीय विद्युत एवं आवास और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल से भारत-नेपाल के बीच सीमापार बिजली व्यापार, क्षेत्रीय ग्रिड संपर्क और जलविद्युत परियोजनाओं के विकास पर विस्तृत चर्चा की. इसी दौरान दोनों देशों के बीच दो प्रमुख बिजली प्रसारण परियोजनाओं को लेकर समझौते भी किए गए.
केंद्रीय विद्युत मंत्रालय के अनुसार, भारत की सार्वजनिक क्षेत्र की महारत्न कंपनी पावरग्रिड निगम लिमिटेड (पावरग्रिड) और नेपाल विद्युत प्राधिकरण (एनईए) के बीच संयुक्त उपक्रम और अंशधारक समझौते (जेवी एंड एसएचए) पर हस्ताक्षर किए गए. इन समझौतों के तहत भारत और नेपाल में दो संयुक्त उद्यम कंपनियां स्थापित की जाएंगी, जो इनरुवा (नेपाल)–न्यू पूर्णिया (भारत) तथा लमकी (दोधारा) (नेपाल)–बरेली (भारत) के बीच 400 केवी की उच्च क्षमता वाली सीमापार बिजली परियोजनाओं का निर्माण करेंगी.
इन दोनों सीमापार बिजली प्रसारण लिंक परियोजनाओं के पूर्ण होने पर भारत और नेपाल के बीच बिजली क्षमता में वृद्धि होगी. इससे क्षेत्रीय ऊर्जा सुरक्षा को बल मिलेगा, दोनों देशों के बिजली ग्रिड की मजबूती और लचीलापन बढ़ेगा तथा आर्थिक विकास को नई गति प्राप्त होगी.
बैठक के दौरान दोनों मंत्रियों ने ऊर्जा क्षेत्र में चल रहे सहयोग की प्रगति की समीक्षा की और भविष्य की दिशा पर विचार-विमर्श किया.
—————
(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर
You may also like

दिल्ली में 1 नवंबर से इन गाड़ियों की एंट्री बंद, प्रदूषण रोकने के लिए बड़ा फैसला

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में विवाद: दीनदयाल कुमावत पर गंभीर आरोप

Phone की स्क्रीन बड़ी करनी है? इन तरीकों से करें TV से कनेक्ट, 2 मिनट का है काम

DMRC Vacancy 2025: दिल्ली मेट्रों ने निकाली नई भर्ती, ITI वालों के लिए बिना परीक्षा नौकरी पाने का गोल्डन चांस

जोहर छत्तीसगढ़ पार्टी प्रमुख के खिलाफ मामला दर्ज, अमित बघेल ने इन महापुरुषों के खिलाफ की थी आपत्तिजनक टिप्पणी





