Top News
Next Story
Newszop

सोनीपत: दस साल में कुछ नहीं कर भाजपा ने जनता का भरोसा खोया: दीपेन्द्र हुड्डा

Send Push

– भाजपा सरकार पर तीखा हमला, कांग्रेस

के लिए वोट की अपील

सोनीपत, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) . सांसद

दीपेंद्र हुड्डा ने खरखौदा और गोहाना विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाओं को संबोधित करते

हुए कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की. उन्होंने Thursday को गांव सिसाना, भाटगांव,

जुआं, माहरा में जनसभाओं में भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि Haryana की जनता

ने सत्ता परिवर्तन का मन बना लिया है और भाजपा सरकार के केवल 19 दिन शेष हैं.

हुड्डा

ने कहा कि दस साल में भाजपा ने कुछ नहीं कर जनता का भरोसा खो दिया है. भाजपा को Haryana

में बेरोजगारी और भ्रष्टाचार का जिम्मेदार ठहराते हुए आरोप लगाया कि भाजपा ने प्रदेश

को 10 वर्षों में लूटा है और अब फिर से मतदाताओं को भ्रमित करने की साजिश रच रही है.

अब मौके है जगबीर मलिक को गोहाना से और जयबीर वाल्मीकि को खरखोदा से अपना आशीर्वाद

देना है.

दीपेंद्र

हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार ने झूठे वादे किए, जैसे हर व्यक्ति को 15 लाख रुपये और

2 करोड़ नौकरियों का वादा, जो पूरे नहीं हुए. उन्होंने भाजपा के घोषणा पत्र को

जुमलों का पुलिंदा बताते हुए कहा कि 10 सालों में भाजपा ने युवाओं को पक्की

नौकरी नहीं दी और सरकारी पद खाली पड़े रहे. हुड्डा ने कांग्रेस सरकार बनने पर पेंडिंग

भर्तियों को पूरा करने का वादा किया.

महंगाई

के मुद्दे पर हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार ने 10 साल तक गैस सिलेंडर महंगे बेचे, लेकिन

अब अपने घोषणा पत्र में 500 रुपये में सिलेंडर देने की बात कर रही है. उन्होंने भाजपा

पर तानाशाही और लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया.

—————

(Udaipur Kiran) परवाना

Loving Newspoint? Download the app now