नई दिल्ली, 21 अप्रैल . सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि हम पर आरोप लग रहे हैं और हम कार्यपालिका के अधिकारों में दखल दे रहे हैं. आज वकील विष्णु शंकर जैन ने पश्चिम बंगाल में आपातकाल लागू करने की मांग वाली याचिका को मेंशन करते हुए जस्टिस गवई की बेंच से कहा कि राज्य में अर्धसैनिक बलों की तत्काल तैनाती की आवश्यकता है. यह मामला कल सुनवाई के लिए लिस्टेड है. विष्णु शंकर जैन ने कहा कि मैंने इसमें एक और अर्जी दायर की है. तब जस्टिस गवई ने कहा कि आप चाहते हैं तो हम इसे लागू करने के लिए राष्ट्रपति को परमादेश जारी करें. वैसे भी हम पर कार्यपालिका में अतिक्रमण करने का आरोप है.
उल्लेखनीय है कि अभी हाल ही में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राष्ट्रपति को आदेश देने के मामले पर एक समारोह में कहा था कि सुप्रीम कोर्ट सुपर संसद हो गई है. धनखड़ ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट संविधान के अनुच्छेद 142 का उपयोग परमाणु मिसाइल की तरह कर रहा है. उपराष्ट्रपति का ये बयान तमिलनाडु के राज्यपाल की ओर से राज्य की विधानसभा से पारित करीब 10 विधेयकों को लंबे समय तक रोकने के मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के संदर्भ में आया था.
/संजय
—————
/ मुकुंद
You may also like
बिलाल गाड़ी स्टार्ट कर पुलिस आ गई.... अंतराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार, 5 फरार, कई लग्जरी कार बरामद
आशीष कचोलिया ने उठाया बाजार में गिरावट का फायदा, 5 शेयरों पर लगाया दांव, देखिए पूरी लिस्ट
MP में ओबीसी आरक्षण पर फिर उबाल, कांग्रेस ने सरकार पर बनाया दबाव, सीएम बोले- हम अपने स्टैंड पर कायम
नक्सलवाद को जड़ से उखाड़ने के लिए हमारा अभियान निरंतर जारी है : अमित शाह
सुप्रीम कोर्ट ने मुर्शिदाबाद हिंसा की जांच की मांग पर सुनवाई से किया इनकार