रांची, 16 अप्रैल . भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की ओर से कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर चार्जशीट दाखिल किए जाने के बाद निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी चोरी भी करती है फिर धरना प्रदर्शन के रूप में लूट को छिपाने के लिए सीनाजोरी भी करती है. उन्होंने ईडी की कार्रवाई को उचित कार्रवाई बताया. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में धरना प्रदर्शन का अधिकार है. कांग्रेस पार्टी देश भर में धरना प्रदर्शन कर रही है. लेकिन उन्हें जमीन और फंड लूटने का अधिकार नहीं है.
बाबूलाल मरांडी बुधवार को पार्टी प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने ने कहा नेशनल हेराल्ड को शुरू किया गया था. शुरुआत में इसके पांच हजार शेयर होल्डर्स थे. यानी नेशलन हेराल्ड कभी नेहरू खानदान की जागीर नहीं रहा. इसमें उस समय के बड़े-बड़े क्रांतिकारियों का भी सहयोग था.
उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड का प्रकाशन आर्थिक विफलता के कारण 2008 में बंद हो गया. इसके बाद कांग्रेस पार्टी ने 90 करोड़ रुपये की राशि एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड को दी, जो इस अखबार को प्रकाशित करती थी.
उन्हाेंने कहा कि कांग्रेस एक राजनीतिक पार्टी है जिसे कई प्रकार की छूट मिलती है] लेकिन राजनीतिक पार्टी किसी निजी संस्था को पार्टी का फंड नहीं दे सकती. यह पूरी तरह से गैर कानूनी है. कांग्रेस ने नेशनल हेराल्ड की पूरी संपत्ति को गांधी परिवार के हाथों में लाने के लिए एक कॉर्पोरेट साजिश रची. यंग इंडिया नाम की एक कंपनी बनाई गई जिसमें 38 प्रतिशत हिस्सा सोनिया गांधी का और 38 प्रतिशत राहुल गांधी का रखा गया. नौ करोड़ के इक्विटी शेयर इस कंपनी को ट्रांसफर किए गए. उन्होंने कहा कि शेयर के ट्रांसफर के बाद यंग इंडिया कंपनी के हाथ में नेशलन हेराल्ड की पूरी संपत्ति आ गई. इसमें दिल्ली में बहादुर शाह ज़फ़र पर एक संपत्ति, लखनऊ, मुंबई, भोपाल और पटना की हजारों- करोड़ रुपये की संपत्ति शामिल है.
बाबूलाल ने कहा कि कांग्रेस कहती है कि यंग इंडिया फाउंडेशन चैरिटी के लिए बनाया गया था. लेकिन अबतक तक उससे क्या चैरिटी हुई इसकी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है.
उन्हाेंने कहा कि ईडी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मोती लाल वोहरा से पूछताछ की. उसके बाद पवन बंसल से पूछताछ हुई. इसके बाद सोनिया और राहुल गांधी से पूछताछ की गई. पूरे मामले में जो 90 करोड़ रुपये लोन का बकाया था उसकी जगह 50 लाख देकर पूरा लोन राइट ऑफ करा लिया गया. यानी 50 लाख में हजारों करोड़ों की संपत्ति को अपने नाम करा लिया.
उन्हाेंने कहा कि कांग्रेस के समर्थन से चल रही झारखंड की हेमंत सरकार ने भी नेशनल हेराल्ड को विज्ञापन देकर झारखंड के गरीबों के पैसे को खूब लुटवाया है. करोड़ों के विज्ञापन नेशनल हेराल्ड को हेमंत सरकार ने दिया है. उन्होंने मीडिया को 13 अगस्त 2023 और 21 जनवरी 2024 को झारखंड सरकार की ओर से मुख्यमंत्री की फाेटाे सहित छपे विज्ञापन का उल्लेख किया और आग्रह किया कि मीडिया के लोग इसकी और तहकीकात करें. वह अखबार जो आज़ादी की लड़ाई में देश के सच्चे सिपाहियों की आवाज़ था उसे कांग्रेस ने अपने निजी व्यापार में बदल दिया और अपना एटीएम बना लिया. उन्हाेंने कहा कि भाजपा इसकी कड़ी भर्त्सना करती है. बाबूलाल ने कांग्रेस पार्टी की प्रतिक्रिया और ईडी को धमकाने की भाषा काे दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्हाेंने कहा कि यह देश की विधिक प्रक्रिया का खुला उल्लंघन है.
—————
/ Vinod Pathak
You may also like
19 अप्रैल के दिन इन राशियो को हो सकता है अपनी गलतियों का एहसास
नमक के अद्भुत फायदे: घर में सुख-समृद्धि लाने के उपाय
लखनऊ में नेक बैंड विस्फोट से युवक की मौत: सुरक्षा मानकों पर सवाल
Delhi Weather: दिल्ली-नोएडा में मौसम हुआ कूल-कूल, आंधी-बारिश ने कर दिया कमाल! मौसम विभाग ने आज भी जारी किया अलर्ट
आज का कुंभ राशिफल, 19 अप्रैल 2025 : व्यापार में होगा बड़ा मुनाफा, जरूरतमंद लोगों की मदद करें