कैथल, 15 अप्रैल . जनपद के गांव चंदाना के पास तितरम मोड के नजदीक एक किसान के खेत में पड़ी हुई लाखों रुपये जलकर राख हो गई. आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की कई गाड़ियाें को आग बुझाने के लिए कड़ी मश्क्कत करनी पडी मगर आग पर काबू नहीं पाया जा सका. वहीं दूसरी तरह इस घटना में किसी के हताहत या जानी नुकसान नहीं हुआ है.
जानकारी अनुसार कैथल शहर के चंदाना गांव के समीप तितरम चौंक के पास एक किसान जोकि पराली के कूप बनाकर अपना कारोबार पिछले कई सालों से कर रहा है. अचानक ही उसकी जमीन पर रखी हुई पराली के कूपों में आग लग गई. देखते ही देखते यह आग इतनी भयानक हो गई कि फायर बिग्रेड की दर्जनों गाडियां भी इस आग पर काबू नहीं पा सकी.
आस पास के गांवों के लोगों ने व इस क्षेत्र के समीप रहने वालों ने भी इस आग पर काबू पाने के भरसक प्रयास किए मगर आग पर काबू नहीं पाया जा सका. अनुमान लगाया जा रहा है कि यहां पर लाखों रूपए मूल्य की पराली रखी हुई थी. जो जलकर राख हो गई है. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया है. समाचार लिखे जाने तक दमकल विभाग व अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद थे.
—————
/ मनोज वर्मा
You may also like
सर्दी के मौसम में किसी अमृत से कम नहीं है गुड़, इसे खाने से नहीं होते ये रोग
ठंडे पानी से नहाने से होता है फायदा या नुकसान ? समय निकाल कर एक बार जरूर पढ़ें
Relationship Tips- रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए अपनाएं ये 5 तरीका, फिर आपका पार्टनर आपसे नहीं छिपाएगा कोई बात
बाली मंदिर में जर्मन पर्यटक की अजीब हरकतें, मानसिक स्वास्थ्य उपचार के लिए भेजा गया
अमेरिका में 31 वर्षीय महिला को 13 वर्षीय पिता के बच्चे के लिए मिली जेल की सजा