लखनऊ, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) . समाजवादी पार्टी (सपा) नेता और पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति पर मंगलवार देरशाम को लखनऊ जेल में हमला हुआ है. सफाई ड्यूटी पर कार्यरत बंदी ने उन पर हमला किया हैं. जेल अस्पताल में इलाज करने के बाद डाक्टरों ने उन्हें जांच के लिए ट्रामा सेंटर केजीएमयू भेज दिया.
इस सिलसिले में सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता फखरुल हसन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा कि जेल में बंद पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति पर हमले की खबर चिंताजनक है. उनको समुचित इलाज उपलब्ध करवाया जाए.
इस संबंध डीजी जेल, कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं पीसी मीना ने बताया कि खनन घोटाले के आरोप में पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति गोसाईगंज जेल में बंद हैं.
मंगलवार की देर शाम को सफाई करने के दौरान एक बंदी से गायत्री प्रजापति की कहासुनी हो गई. मामला इतना बढ़ गया कि दोनों में धक्का मुक्की की स्थिति उत्पन्न हुई. इस दौरान सफाई ड्यूटी पर लगे बंदी ने आक्रोशित होकर उन्हें अलमारी के नीचे का स्लाइड करने वाला हिस्सा मार दिया, जिसमें गायत्री प्रजापति को सिर पर सतही चोट आ गई. जेल में उनका इलाज कराया गया. जांच के लिए उन्हें केजीएमयू लाया गया है. उनको पांच से छह टांके लगने की बात सामने आ रही हैं. जेल प्रशासन अपने स्तर पर करवाई कर रहा हैं.——–
(Udaipur Kiran) / दीपक
You may also like
IND vs WI, 1st Test: शुभमन सेना के लिए आसान नहीं होगी कैरेबियाई चुनौती, नए जोश से मैदान पर उतरेगी वेस्टइंडीज
Weather Update: दशहरे की छुट्टियों में बदलेगा मौसम का मिजाज, भारी बारिश और तेज हवाओं को लेकर IMD का पूर्वानुमान जारी
रजस्थान में मदन दिलावर ने डोटासरा पर बोला तीखा हमला, बोले - 'कांग्रेस शासन में खुलेआम चलता था पैसा....'
सीयूजे में व्यख्यान का आयोजन : महाराजा हरी सिंह के भारत में विलय के निर्णय का गहन विश्लेषण
श्रीरामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी की बड़ी उपलब्धि, स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की शीर्ष दो फीसद वैज्ञानिकों की सूची में शामिल हुए दो प्रोफेसर