हरिद्वार, 9 मई . थाना पथरी पुलिस ने गौकशी करते हुए एक आरोपित को मौके से गिरफ्तार किया है, जबकि उसके चार साथी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहे. पुलिस ने आरोपित के पास से 150 किलोग्राम गौमांस और गौकशी में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए हैं. फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है.
थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि उप निरीक्षक अजय कुमार को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बोडाहेड़ी में कुछ लोग खेतों में गौकशी कर रहे हैं. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अजय कुमार और कांस्टेबल नारायण सिंह व कांस्टेबल राकेश नेगी ने मौके पर दबिश दी, जहां एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया, जबकि उसके चार साथी मोटरसाइकिलें छोड़कर मौके से फरार हो गए.
गिरफ्तार आरोपित की पहचान साजिद पुत्र अरशद, निवासी ग्राम कासमपुर, थाना पथरी के रूप में हुई है. फरार आरोपितों में अरशद पुत्र इश्तियाक, उजैफा पुत्र इश्तियाक, अमजद पुत्र अरशद और साहिब पुत्र अरशद शामिल हैं. सभी फरार आरोपित भी ग्राम कासमपुर के निवासी बताए जा रहे हैं.
पुलिस ने मौके से 150 किलो गौमांस, गौकशी के उपकरण और फरार आरोपितों की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं. आरोपितों के विरुद्ध थाना पथरी में उत्तराखंड गौवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपित का चालान कर दिया है. पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है.
—————
/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
IAS इंटरव्यू में पूछा, ऐसा कौन सा पक्षी है जो केवल बरसात का ही पानी पीता है ˠ
भारत ने आईएमएफ में क्यों चुना वोट न करने का विकल्प?
नेपाल: भारतीय राजदूत ने प्रधानमंत्री ओली से की मुलाकात, भारत-पाक तनाव पर हुई चर्चा
भारत के 5 भूतिया रेल्वे स्टेशन के नाम, जहां शाम होते ही छा जाता है सन्नाटा Haunted Railway Station ˠ
इंदौरः ब्राह्मण बनकर शादी की, पत्नी से कहा- बुर्का पहनो, जबरदस्ती रोजा रखवाने लगा