-मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राम नवमी पर पश्चिम व पूर्वोत्तर भारत की रंग बिरंगी लोक संस्कृति के संगम माधवपुर मेले का शुभारंभ किया
-30 करोड़ रुपये के खर्च से तैयार यात्री सुविधाओं का हुआ लोकार्पण
पोरबंदर, 06 अप्रैल . मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने रविवार को पोरबंदर जिले के माधवपुर में रामनवमी पर्व की संध्या पर भव्य माधवपुर मेले का शुभारंभ किया. द्वारका के नाथ भगवान श्री कृष्ण का अरुणाचल प्रदेश की रुक्मिणी के साथ माधवपुर में दिव्य विवाह हुआ था, जिसकी स्मृति में हर साल राम नवमी से यह मेला धार्मिक और सांस्कृतिक उत्सव के रूप में मनाया जाता है.
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से 2018 से राष्ट्रीय स्तर के उत्सव के रूप में आयोजित होने वाले इस माधवपुर मेले का केंद्रीय मंत्री और पोरबंदर के सांसद डॉ मनसुख मांडविया की विशेष उपस्थिति में उद्घाटन किया. उन्होंने इस अवसर पर गुजरात पवित्र यात्राधाम विकास बोर्ड द्वारा रुक्मिणी मंदिर परिसर में 30 करोड़ रुपये के खर्च से तैयार यात्री सुविधा के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि माधवपुर का मेला श्री राम और श्री कृष्ण, दोनों की भक्ति और परंपराओं के संगम का प्रतीक है. एक ओर श्री राम के जन्मोत्सव की दिव्यता है, तो दूसरी ओर भगवान श्री कृष्ण के विवाह उत्सव की भव्यता है. उन्होंने कहा कि माधवपुर का मेला केवल धार्मिक उत्सव ही नहीं है, बल्कि यह हमारी एकता, सांस्कृतिक विरासत और पारस्परिक प्रेम का जीवंत प्रतीक है.
इस संदर्भ में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण के पश्चिमी भारत और रुक्मिणी जी के पूर्वोत्तर भारत की संस्कृति के संबंध को उजागर करने वाला माधवपुर सदियों से धार्मिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक चेतना का केंद्र रहा है. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि राज्य सरकार के खेल, युवा और सांस्कृतिक गतिविधियां विभाग की ओर से आयोजित मेले में इस बात का ध्यान रखा गया है कि यह मेला केवल सांस्कृतिक गतिविधि या लोककला का आनंद उठाने का अवसर ही नहीं, बल्कि बीच स्पोर्ट्स जैसे साहसिक खेलों की प्रतियोगिता का भी उत्सव बने.
उन्होंने कहा कि गांधी जन्मभूमि पोरबंदर, सोमनाथ, द्वारका और माधवपुर सहित समूचा क्षेत्र पर्यटन का सर्वोत्तम गंतव्य बन रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इन स्थलों पर अधिक से अधिक पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए कनेक्टिविटी को और भी बेहतर बना रही है. इस उद्देश्य से इस वर्ष के बजट में पोरबंदर एयरपोर्ट और रन-वे के विस्तार तथा सोमनाथ-द्वारका एक्सप्रेस-वे के लिए वित्तीय प्रावधान किए गए हैं. मुख्यमंत्री ने मेघालय, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश सहित पूर्वोत्तर राज्यों के कलाकारों द्वारा दी गई प्रस्तुति और गुजरात के कलाकारों की कला प्रस्तुति के समन्वय की सराहना की. केंद्रीय मंत्री और पोरबंदर के सांसद डॉ. मनसुख मांडविया ने राम नवमी के पावन अवसर पर माधवपुर की पवित्र भूमि से मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि घेड क्षेत्र में क्षार नियंत्रण और ज्वारीय बाढ़ की गंभीर समस्या को हल करने के लिए सरकार ने बजट में 75 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि राज्य सरकार जल्द ही इस कार्य को शुरू करेगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पोरबंदर को पानी, पर्यावरण और पर्यटन, तीनों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण मोकर सागर झील की बहुत बड़ी सौगात दी है और मुख्यमंत्री यहां इस मेले में आने से पहले मोकर सागर झील का दौरा करके आए हैं, यह इस पूरे प्रोजेक्ट के प्रति राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. मांडविया ने कहा कि पोरबंदर-घेड क्षेत्र में बढ़ते पर्यटन को ध्यान में रखकर केंद्र और राज्य सरकार इसके लिए आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर भी विकसित कर रही हैं. इस वर्ष के बजट में भी पोरबंदर एयरपोर्ट के विकास को प्राथमिकता दी गई है. उन्होंने कहा कि माधवपुर और उसके आसपास के क्षेत्र धार्मिक पर्यटन का हब बन रहे हैं. प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में सौराष्ट्र तमिल संगमम कार्यक्रम के माध्यम से मूल सौराष्ट्र के और तमिलनाडु में बसे तमिल लोग अपनी जड़ों से जुड़ गए हैं. वहीं, माधवपुर के मेले ने पूर्वोत्तर भारत को गुजरात के साथ जोड़ा है. केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने विश्वास व्यक्त किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन ‘वेड इन इंडिया’ के लिए माधवपुर देश का श्रेष्ठ स्थान बन सकता है. उन्होंने कहा कि माधवपुर में तो सदियों पहले डेस्टिनेशन वेडिंग हुई थी और उसके सम्मान और स्मृति में हम प्रतिवर्ष इस मेले का आयोजन करते हैं. हम माधवपुर को भी भारत के श्रेष्ठ डेस्टिनेशन वेडिंग स्थल के रूप में विकसित कर सकते हैं.
राज्य के पर्यटन एवं सांस्कृतिक गतिविधियां मंत्री मुळुभाई बेरा ने अपने भाषण में सभी का स्वागत किया और इस बात पर हर्ष व्यक्त किया कि इस वर्ष पहली बार राज्य के अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, सोमनाथ और द्वारका जैसे स्थानों में पूर्वोत्तर के कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुति और क्राफ्ट बाजार के आयोजन से अधिक से अधिक लोगों को माधवपुर मेले के बारे में निकट से जानने का अवसर मिला है. मेले के शुभारंभ अवसर पर विधायक अर्जुनभाई मोढवाडिया, सांसदगण, मुख्य सचिव पंकज जोशी, खेल, युवा और सांस्कृतिक गतिविधियां विभाग के प्रधान सचिव एम. थेन्नारसन, पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव डॉ. राजेन्द्र कुमार और जिला प्रशासन के अधिकारियों सहित शहर और जिले के पदाधिकारी और बड़ी संख्या नागरिक उपस्थित रहे.
—————
/ बिनोद पाण्डेय
You may also like
ट्रंप अब दवा पर भी लगाएंगे टैरिफ, कहा-फार्मा इंडस्ट्री के लिए टैरिफ छूट जल्द समाप्त होगी
DRDO GTRE Recruitment 2025: अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन शुरू; डिटेल्स देखें यहाँ
Volkswagen Tiguan R-Line India Launch on April 14: Bigger Display, HUD, AWD & More Confirmed
Nissan Magnite Offers Up to ₹55,000 in Benefits During April Hattrick Carnival
पवित्र जल पिलाया-फिर 7 दिन तक बेहोश महिलाओं से बनाए संबंध, साथियों संग मिलकर तांत्रिक ने किया ये कांड ⁃⁃